Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Jul, 2025 01:40 PM

देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हैकर्स नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में लगे हैं। ऐसे में सरकार समय-समय पर लोगों को इ ठगों से बचने के लिए सतर्क करती है। इस कड़ी में सरकार ने अब खासतौर पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स से जुड़े खतरों को...
नेशनल डेस्क: देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हैकर्स नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में लगे हैं। ऐसे में सरकार समय-समय पर लोगों को इ ठगों से बचने के लिए सतर्क करती है। इस कड़ी में सरकार ने अब खासतौर पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स से जुड़े खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Indian Cyber Crime Coordination Centre) ने सभी से आग्रह किया है कि वे ऐसे ऐप्स को अपने फोन से तुरंत हटा दें और भविष्य में डाउनलोड करने से बचें।
सरकार के अनुसार, स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स उपयोगकर्ता के फोन पर गहरी पहुंच बना लेते हैं। ये ऐप्स इंस्टॉल करते समय विभिन्न परमिशन मांगते हैं, जिससे स्कैमर्स आपके फोन की हर गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं। खासकर, ये ऐप्स आपके ओटीपी और संवेदनशील जानकारियों को चुरा कर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।
साइबर अपराध पोर्टल ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपनी सोशल मीडिया प्राइवेसी सेटिंग्स को नियमित रूप से चेक करें और जरूरत अनुसार सुरक्षा बढ़ाएं। साथ ही, ऐप इंस्टॉल करते समय फोन के एक्सेस को नियंत्रित करना जरूरी है ताकि अनजान और संदिग्ध ऐप्स आपके डेटा तक पहुंच न पा सकें।
सरकार की यह चेतावनी उन सभी लोगों के लिए है जो अनजाने में ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं और खतरे के प्रति अनजान रहते हैं। सावधानी ही इस डिजिटल युग में सुरक्षित रहने की सबसे बड़ी कुंजी है।