Edited By Sahil Kumar,Updated: 13 Dec, 2025 08:50 PM

हड्डियों का कैंसर हड्डियों में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि से होता है। डॉ. विवेक वर्मा के अनुसार इसके शुरुआती लक्षणों में हड्डियों में सूजन या गांठ, लगातार दर्द, अकस्मात हड्डी टूटना, अकड़न, वजन घटना, बुखार या ठंडे पसीने और सुन्नपन या झनझनाहट शामिल...
नेशनल डेस्कः हड्डियों का कैंसर (Bone Cancer) हड्डियों में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि के कारण होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती स्टेज में इसके लक्षणों को पहचानकर इलाज शुरू किया जा सकता है। मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ और ऑन्कोसर्जन डॉ. विवेक वर्मा ने हाल ही में यूट्यूब वीडियो में हड्डियों के कैंसर के प्रमुख लक्षणों पर जानकारी दी।
कैंसर के 7 वॉर्निंग साइन:
हड्डियों या मांसपेशियों में सूजन या गांठ: अगर शरीर में कहीं भी हड्डी पर सूजन या मांस में गांठ दिखाई दे और यह बढ़ रही हो तो तुरंत जांच कराना जरूरी है।
हड्डियों में लगातार दर्द: सामान्य हड्डी दर्द से अलग, कैंसर का दर्द लगातार बना रहता है। दवा लेने पर राहत मिलती है लेकिन दवा बंद करने पर दर्द फिर शुरू हो जाता है। सोते-जागते या आराम के समय भी अगर दर्द बना रहे तो इसे हल्के में न लें।
हड्डियों का टूटना (पैथोलॉजिकल फ्रैक्चर): अगर बिना किसी गंभीर चोट के हड्डी टूट रही है तो यह हड्डी के कैंसर का गंभीर संकेत हो सकता है।
हड्डियों में अकड़न: कैंसर के कारण हड्डियों की मोबिलिटी और मोशन कम हो जाती है।
बिना वजह वजन कम होना और थकान: अचानक वजन में गिरावट और लगातार थकान महसूस होना भी लक्षण हो सकता है।
बुखार और ठंडे पसीने आना: खासतौर पर एविंग्स सारकोमा में यह देखा गया है। हड्डी के दर्द के साथ अगर बुखार या ठंडे पसीने आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
स्नायु क्षेत्र में सुन्नपन या झनझनाहट: हड्डी के कैंसर वाले हिस्से में हाथ लगाने पर सुन्नपन या झनझनाहट महसूस हो सकती है।
हड्डियों के कैंसर का पता कैसे चलता है:
डॉ. वर्मा के अनुसार, एक्स-रे से हड्डियों की स्थिति का प्रारंभिक पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा, MRI, PET Scan और बोन स्कैन से कैंसर का सटीक पता चलता है। कैंसर के प्रकार का निर्धारण बायोप्सी से किया जाता है। इसके साथ ही ब्लड टेस्ट भी उपयोगी हो सकता है।