World Cup 2023 : ये हैं सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय

Edited By Updated: 20 Nov, 2023 12:09 AM

these are the top 5 bowlers who took the most wickets

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) हर चार साल में एकदिवसीय विश्व कप आयोजित करती है और इसे क्रिकेट के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक माना जाता है। कई टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करती हैं, लेकिन एक महीने के...

नेशनल डेस्क: विश्व कप 2023 का फाइनल कप आस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। आस्ट्रेलिया ने ये खिताब छठी बार हासिल किया है। इस कप में काफी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए जानते इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टाप-5 गेंदबाजों के बारे में-

1- मोहम्मद शमी (भारतीय गेंदबाज)
भारतीय गेंदबाज विश्व कप 2023 में सबसे अच्छी बॉलिंग और ज्यादा विकटें लेने वाले गेंदबाज साबित हुए हैं। इस विश्व कप के सेमीफाइन मुकाबले में शमी ने अकेले ही 7 विकेटों पर बाजी मारी थी। शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 3 बार फाइव विकेट हॉल रहा।

PunjabKesari

2- एडम ज़म्पा (आस्ट्रेलिया गेंदबाज)
आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज एडम ज़म्पा ने टॉप-5 गेंदबाजों मे दूसरा स्थान हासिल किया हैं। इस वर्ल्ड कप में ज़म्पा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस कप के पूरे मुकाबले में ज़म्पा ने 11 वनडे मैचों में 23 विकेट हासिल किए है।

PunjabKesari

3- दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)
टॉप-5 गेंदबाजों में श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मंदुशका ने तीसरा स्थान बनाया हैं। उन्होंने वनडे 9 मैचो में 525 स्कोर पर 21 विकेट हासिल किए है।

PunjabKesari

4- जेराल्ड कोएत्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी ने भी टॉप-5 गेंदबाजों में बाजी मारी है, उन्होंने विश्व कप में वनडे 8 मैचों में 20 विकेट हासिल किए है। इस पूरे में जेराल्ड ने 63.3 ओवर किए है। 

PunjabKesari

5- जसप्रीत बुमराह (भारतीय गेंदबाज)
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने भी इस विश्व कप के टॉप-5 बॉलरों में चौथा स्थान हासिल किया हैं। इस पूरे कप में उन्होंने वनडे 11 मैचों में 20 विकेट हासिल किए है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!