Most Alcohol Consumption: इस देश में सबसे ज्यादा पी जाती है शराब! भारत की स्थिति जानकर चौंक जाएंगे

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 03:55 PM

which country in the world consumes the most alcohol

दुनिया भर में शराब पीने की आदतें देश-दर-देश काफी अलग हैं। कहीं यह संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है, तो कहीं सामाजिक और आर्थिक हालात इसका दायरा तय करते हैं। साल 2025 में जारी वैश्विक आंकड़ों के मुताबिक, एक यूरोपीय देश प्रति व्यक्ति शराब खपत के मामले...

नेशनल डेस्क: दुनिया भर में शराब पीने की आदतें देश-दर-देश काफी अलग हैं। कहीं यह संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है, तो कहीं सामाजिक और आर्थिक हालात इसका दायरा तय करते हैं। साल 2025 में जारी वैश्विक आंकड़ों के मुताबिक, एक यूरोपीय देश प्रति व्यक्ति शराब खपत के मामले में दुनिया में सबसे ऊपर है। आइए जानते हैं वह कौन सा देश है और इस सूची में भारत कहां खड़ा है।

शराब पीने में रोमानिया सबसे आगे
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू 2025 के आंकड़ों के अनुसार, प्रति व्यक्ति शराब खपत में रोमानिया दुनिया में पहले स्थान पर है। यहां एक औसत व्यक्ति साल में करीब 17 लीटर शराब का सेवन करता है। रोमानिया में शराब को मेहमाननवाजी और सामाजिक मेलजोल का प्रतीक माना जाता है। शादियों, त्योहारों, पारिवारिक कार्यक्रमों से लेकर अंतिम संस्कार तक में शराब परोसना आम बात है, जिससे इसका सेवन सामाजिक रूप से स्वीकार्य और प्रोत्साहित होता है।


घर में बनी शराब बढ़ा रही खपत
रोमानिया में शराब की अधिक खपत की एक बड़ी वजह घर में तैयार की जाने वाली पारंपरिक शराब है। बेर या अंगूर से बनने वाली ‘तुइका’ जैसी देसी शराब खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में नियमित रूप से पी जाती है। देश में शराब बनाने का इतिहास करीब 2000 साल पुराना है। साथ ही शराब का सस्ता होना और बिना टैक्स या अवैध शराब की उपलब्धता भी खपत को बढ़ाती है।


भारत की स्थिति क्या है?
भारत की बात करें तो यहां प्रति व्यक्ति सालाना शराब की खपत करीब 3.02 से 4.98 लीटर के बीच आंकी गई है। यह आंकड़ा रोमानिया और अधिकांश यूरोपीय देशों की तुलना में काफी कम है। हालांकि, कम औसत के बावजूद भारत में पिछले कुछ वर्षों में शराब की खपत तेजी से बढ़ी है। खासतौर पर शहरी इलाकों में युवाओं और कामकाजी वर्ग के बीच शराब पीने का चलन लगातार बढ़ता देखा जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!