रोज 8 नए कस्टमर से मिलना... पति-पत्नी मिलकर करते थे देह व्यापार का धंधा, ऐसे हुआ खुलासा

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 06:42 PM

they used to do prostitution by pretending to love and job

इंग्लैंड के लीड्स शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी की एक जोड़ी ने देह व्यापार का बड़ा रैकेट चला रखा था। ये कपल रोमानिया से युवतियों को बहला-फुसलाकर इंग्लैंड लाता और फिर धमकाकर, ब्लैकमेल कर उनसे जिस्मफरोशी करवाता था।

नेशनल डेस्क: इंग्लैंड के लीड्स शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी की एक जोड़ी ने देह व्यापार का बड़ा रैकेट चला रखा था। ये कपल रोमानिया से युवतियों को बहला-फुसलाकर इंग्लैंड लाता और फिर धमकाकर, ब्लैकमेल कर उनसे जिस्मफरोशी करवाता था।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ कि एक पीड़िता को रोजाना आठ क्लाइंट्स के पास भेजा जाता था। आरोपी पति-पत्नी की पहचान 50 वर्षीय कोस्टेल टैम्बक और उसकी साथी 35 वर्षीय मारियाना आयोवा के रूप में हुई है। ये दोनों महिलाओं के मोबाइल फोन और पहचान पत्र छीनकर उन्हें अपने कब्जे में रखे रहते थे।

नौकरी और प्यार का झांसा था जाल

अभियोजक कॉनर क्विन ने अदालत को बताया कि 2016 में एक 19 वर्षीय लड़की को फेसबुक पर जॉब ऑफर का झांसा देकर बुलाया गया। दूसरी महिला को यह सोचकर भेजा गया कि वह उस व्यक्ति से मिलने जा रही है, जिससे वह प्यार करती है। दोनों को एक मिनी बस से लीड्स लाया गया और वहां टैम्बक और आयोवा के घर में रखा गया।

तस्करों को मिलती थी रकम, महिलाओं से छीनी आज़ादी

वहां पहुंचते ही टैम्बक ने महिलाओं को लाने वाले तस्कर को कैश में भुगतान किया और फिर लड़कियों से उनके फोन तोड़ दिए। आयोवा ने उनके पहचान दस्तावेज़ जब्त कर लिए और उन्हें घर की अन्य महिलाओं के साथ जिस्मफरोशी करने के लिए मजबूर किया गया।

पिटाई, धमकी और शहर-शहर भेजना

अदालत को बताया गया कि इन महिलाओं को रोज़ाना छह से आठ ग्राहकों से मिलने को कहा जाता था। उन्हें लीड्स, नॉटिंघम, ओल्डहैम और लिवरपूल जैसे शहरों में भेजा जाता था। टैम्बक द्वारा की गई मारपीट और धमकियों से महिलाएं भयभीत रहती थीं। सारी कमाई सीधे पति-पत्नी की जेब में जाती थी।

ऑनलाइन विज्ञापनों से चलता था धंधा

आरोप है कि आयोवा ने इन महिलाओं के ऑनलाइन विज्ञापनों पर 30,000 पाउंड खर्च किए। एक पीड़िता एक ग्राहक की मदद से भागने में सफल रही, जिसके बाद पूरे रैकेट का पर्दाफाश हुआ।

ऑस्ट्रेलिया में छिपे थे दोनों, अब जेल की सलाखों के पीछे

2018 में जांच शुरू होते ही कपल ब्रिटेन से फरार हो गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय वारंट के बाद उन्हें एम्स्टर्डम में गिरफ्तार कर ब्रिटेन लाया गया। लीड्स क्राउन कोर्ट ने दोनों को दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया-

  • कोस्टेल टैम्बक को 9 वर्ष की सजा
  • मारियाना आयोवा को 8 वर्ष की कैद

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!