25 अगस्त से बंद हो जाएगी Google की ये सर्विस, मिलेगा सिर्फ 404 एरर... गूगल का बड़ा ऐलान

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 06:04 PM

this service of google will stop from 25th august big announcement from google

गूगल ने अपने लोकप्रिय टूल Google URL Shortener (goo.gl) को हमेशा के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है। लंबे लिंक को छोटा करके आसानी से शेयर करने वाली यह सर्विस 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद हो जाएगी।

नेशनल डेस्क: गूगल ने अपने लोकप्रिय टूल Google URL Shortener (goo.gl) को हमेशा के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है। लंबे लिंक को छोटा करके आसानी से शेयर करने वाली यह सर्विस 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद हो जाएगी।

कंपनी के मुताबिक, इस तारीख के बाद कोई भी goo.gl लिंक काम नहीं करेगा और उस पर क्लिक करने पर 404 Error पेज दिखाई देगा। बता दें, 404 एरर तब आता है जब जिस वेब पेज को ढूंढा जा रहा हो, वह उपलब्ध न हो।

दरअसल, गूगल ने इस सर्विस को बंद करने का ऐलान पहले ही 2018 में कर दिया था। इसके बाद पिछले साल कंपनी ने स्पष्ट किया कि अब पुराने शॉर्ट किए गए लिंक भी बंद हो जाएंगे।

क्यों बंद हो रही है सर्विस?
गूगल के अनुसार, पिछले कुछ सालों में इस प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक बेहद कम हो गया। जून 2024 में 99% लिंक पर कोई एक्टिविटी दर्ज नहीं हुई, जिसके बाद इसे पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया गया।

अब इसकी जगह Firebase Dynamic Links (FDL) का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये स्मार्ट यूआरएल हैं, जो किसी भी यूजर को एंड्रॉयड, आईओएस या वेब ऐप्स पर सीधे वांछित लोकेशन पर रीडायरेक्ट कर देते हैं।

किन लिंक को मिलेगी छूट?
गूगल ने साफ किया है कि कुछ लिंक 25 अगस्त के बाद भी चलेंगे। खासतौर पर, Google Maps में लोकेशन शेयरिंग के लिए बनाए गए goo.gl लिंक बंद नहीं होंगे और वे आगे भी काम करते रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!