Toll Tax Alert: इस एक्सप्रेसवे पर अब देना होगा टोल टैक्स! ₹340 में मिलेगा मंथली पास, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 01:52 PM

toll tax will now be required on this expressway a monthly pass will cost 340

अब द्वारका एक्सप्रेसवे से सफर करना पहले जैसा फ्री नहीं रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू कर दी है। बिजवासन टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को अब तय दरों के अनुसार शुल्क देना होगा। हालांकि,...

नेशनल डेस्क: अब द्वारका एक्सप्रेसवे से सफर करना पहले जैसा फ्री नहीं रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू कर दी है। बिजवासन टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को अब तय दरों के अनुसार शुल्क देना होगा। हालांकि, स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर है उन्हें मात्र ₹340 में मासिक पास की सुविधा मिलेगी।

स्थानीय लोगों के लिए राहत
NHAI ने बताया कि एक्सप्रेसवे के दोनों ओर तीन-तीन लेन अगले 3 दिनों तक स्थानीय वाहनों के लिए आरक्षित रहेंगी ताकि शुरुआत में लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा, 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग ₹340 में मासिक पास ले सकते हैं। सालाना पास की भी सुविधा दी गई है ताकि नियमित यात्रियों को बचत हो सके। पास बनवाने की प्रक्रिया आसान करने के लिए टोल प्लाजा के पास शिविर (camps) लगाए गए हैं, जहां पंजीकरण और पास वितरण किया जा रहा है।

टोल दरों की पूरी लिस्ट
NHAI ने सभी वाहनों के लिए अलग-अलग टोल दरें तय की हैं —
कार / जीप / वैन / हल्के वाहन:
सिंगल ट्रिप – ₹220
डबल ट्रिप – ₹330
सालाना पास – ₹3,000 (200 ट्रिप तक)
हल्के मालवाहक वाहन:
सिंगल ट्रिप – ₹355

बस / ट्रक:
सिंगल ट्रिप – ₹750
डबल ट्रिप – ₹1,220

भारी व्यावसायिक वाहन / निर्माण मशीनरी:
➤ सिंगल ट्रिप – ₹815
➤ डबल ट्रिप – ₹1,225

चार से अधिक एक्सल वाले वाहन:
➤ सिंगल ट्रिप – ₹1,425
➤ डबल ट्रिप – ₹2,140

क्यों लगाया गया टोल
द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच तेज़ और सुगम यात्रा का एक अहम रूट है। NHAI का कहना है कि टोल से मिलने वाली राशि एक्सप्रेसवे के रखरखाव, सुरक्षा और सुधार कार्यों पर खर्च की जाएगी ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!