इस राज्य में ई-वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत, टोल माफी लागू और वसूली गई राशि लौटाने के दिया निर्देश

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 05:55 PM

major relief for e vehicle drivers in this state toll waiver implemented and

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन (ई-वाहन) चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को सदन में निर्देश दिया कि राज्य के सभी ई-वाहनों को दी गई टोल माफी को आठ दिनों के भीतर लागू किया जाए। इसके साथ ही, जिन वाहनों से...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन (ई-वाहन) चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को सदन में निर्देश दिया कि राज्य के सभी ई-वाहनों को दी गई टोल माफी को आठ दिनों के भीतर लागू किया जाए। इसके साथ ही, जिन वाहनों से पहले ही टोल वसूली जा चुकी है, उस राशि को वापस करने की कार्रवाई भी तुरंत की जाए।

स्पीकर नार्वेकर का स्पष्ट संदेश
मामले पर विधायक शंकर जगताप ने सवाल उठाया था कि टोल माफी के बावजूद कुछ टोल नाकों पर वसूली जारी है। इस पर स्पीकर नार्वेकर ने कहा कि सरकार ने ई-वाहनों के लिए टोल माफी की घोषणा की है, इसलिए इसे लागू किए बिना पीछे नहीं हट सकती। उन्होंने सभी टोल नाकों को आठ दिनों के भीतर ई-वाहनों से टोल वसूलने से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में ई-वाहनों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाए और मौजूदा स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई जाए, ताकि ई-वाहन चालकों को सुविधा मिल सके।

मंत्री दादा भुसे का जवाब
इससे पहले प्रभारी मंत्री दादा भुसे ने माना कि टोल माफी लागू करने में तकनीकी कारणों से तीन महीने की देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सिस्टम में आवश्यक सुधार जल्द किए जाएंगे और ई-वाहन चालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की नीति के तहत ई-वाहनों से टोल शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए, लेकिन कुछ शिकायतों में टोल बूथ पर अभी भी राशि वसूली जा रही थी। इस नई घोषणा से अब यह समस्या भी समाप्त होने की उम्मीद है।

ई-वाहन चालकों के लिए असर
इस निर्णय के लागू होने के बाद, ई-वाहन चालक:
➤ सीधे टोल माफी का लाभ उठाएंगे।
➤ पहले वसूली गई राशि वापस पाएंगे।
➤ चार्जिंग स्टेशनों की बढ़ी हुई सुविधा का फायदा उठाएंगे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!