Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Sep, 2025 09:18 PM

झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में रविवार शाम करीब चार बजे बड़ा हादसा हुआ। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में अचानक आग लगने से चार ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की पहचान रंजीत महथा, ब्रजेश महथा, ओमप्रकाश महली और प्रवीण कुमार के रूप में की...
नेशनल डेस्क: झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में रविवार शाम करीब चार बजे बड़ा हादसा हुआ। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में अचानक आग लगने से चार ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की पहचान रंजीत महथा, ब्रजेश महथा, ओमप्रकाश महली और प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब क्रेन से हॉट मेटल से भरे लेडल को उठाया जा रहा था। अचानक क्रेन का रोप टूट गया और हॉट मेटल छलककर नीचे गिर पड़ा, जिससे तेज लपटें उठीं और चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए। बीजीएच सूत्रों ने बताया कि रंजीत महथा 90 प्रतिशत से अधिक, ब्रजेश महथा और ओमप्रकाश महली लगभग 60 प्रतिशत, जबकि प्रवीण कुमार 45 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। सभी को आईसीयू में रखा गया है और चिकित्सक लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।
स्थानीय ठेका मजदूरों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल जून में भी एसएमएस-2 में पांच मजदूर घायल हुए थे। फिलहाल प्लांट प्रबंधन ने घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।