मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दिया प्रशिक्षण

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 07:51 PM

training given to students for mock sessions

मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दिया प्रशिक्षण


चंडीगढ़, 19 नवंबर(अर्चना सेठी) पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि संविधान दिवस 26 नवंबर, 2025 को पंजाब विधानसभा का एक मॉक सत्र आयोजित कर रहे हैं। इसके लिए पंजाब के 117 क्षेत्रों के विद्यार्थी मॉक सत्र की रिहर्सल हेतु पंजाब विधानसभा पहुंचे हैं, जहां हमारे संबंधित स्टाफ ने उन्हें प्रशिक्षण दिया है ताकि वे सदन में अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठा सकें और उन पर चर्चा कर सकें। यह विद्यार्थियों में राजनीति के प्रति रुचि पैदा करने और भविष्य में नेतृत्व के गुण विकसित करने की एक अनोखी पहल है। इससे विद्यार्थी संविधान का व्यावहारिक ज्ञान सीखेंगे और वैधानिक प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझेंगे।

संधवां ने बताया कि इस मॉक सत्र में केवल 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी 117 विधानसभा क्षेत्रों से आए हैं और अपने-अपने विधायकों/मंत्रियों का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा उनकी भूमिकाएं निभाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई विद्यार्थी मुख्यमंत्री के क्षेत्र से आया है तो वह यहां मुख्यमंत्री की भूमिका निभाएगा और यदि कोई स्पीकर के क्षेत्र से आया है तो वह स्पीकर की भूमिका निभाएगा।

इसके अलावा स्पीकर ने कहा कि विद्यार्थियों को मॉक सत्र के दौरान प्रश्न पूछने का प्रशिक्षण दिया गया है। पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना ने स्वयं विद्यार्थियों को मॉक सत्र में प्रश्न पूछने और अपनी शंकाओं/प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी।

विद्यार्थियों के साथ हर जिले से उनके शिक्षक और कोऑर्डिनेटर भी आए थे। उन्होंने इस पहल के लिए पंजाब सरकार और स्पीकर का दिल से धन्यवाद किया। विद्यार्थियों ने कहा कि यह पंजाब सरकार की एक अद्वितीय और शानदार पहल है और उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनके सपने सच हो गए हों। कुछ विद्यार्थी तो सिर्फ इस पहल के कारण पहली बार चंडीगढ़ आए थे। हर जिले से आए शिक्षकों और कोऑर्डिनेटरों ने पंजाब सरकार के इस निर्णय की सराहना की।

मॉक सत्र की रिहर्सल के दौरान विधायक मोहम्मद जमी़ल उर रहमान, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, विधायक बलकार सिद्धू और विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

घनौरी कलां स्कूल ऑफ एमिनेंस, धूरी (संगरूर) के विद्यार्थी हरकमलदीप सिंह मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व करेंगे; स्कूल ऑफ एमिनेंस, कोटकपूरा के जगमंदर सिंह स्पीकर का प्रतिनिधित्व करेंगे; और सरकारी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटधंडल (कादियां) के हरप्रीत सिंह विपक्ष के नेता का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!