भारत का वो रेलवे स्टेशन जहां से सीधे मिलती है दूसरे देशों की ट्रेने, जानिए रोचक बातें...

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 05:53 PM

trains to neighboring countries depart from these indian railway stations

भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां से सीधे पड़ोसी देशों की ट्रेन यात्रा संभव है। नेपाल के लिए जयनगर और रक्सौल प्रमुख स्टेशन हैं। बांग्लादेश के लिए पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल, राधिकापुर और हल्दीबाड़ी स्टेशन मुख्य हैं। पाकिस्तान के लिए अटारी और...

नेशनल डेस्क : दूसरे देशों की यात्रा का मतलब फ्लाइट से होता है, लेकिन भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां से सीधे पड़ोसी देशों के लिए ट्रेन मिलती है। नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए अलग-अलग स्टेशन और रूट हैं, जिन्हें जानना यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है।

नेपाल के लिए प्रमुख स्टेशन

भारत और नेपाल के बीच ट्रेन यात्रा के लिए जयनगर रेलवे स्टेशन सबसे महत्वपूर्ण है। मधुबनी जिले में स्थित यह स्टेशन भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन माना जाता है। यहां से सीधे नेपाल के जनकपुर स्टेशन के लिए ट्रेन मिलती है। नेपाली स्टेशन भारतीय स्टेशन की दीवार से सटा हुआ है और यात्रियों को हल्की चेकिंग के बाद सीधे ट्रेन में बैठने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रक्सौल जंक्शन नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए मुख्य ट्रांजिट प्वाइंट है और इसे नेपाल का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। भारत के कई हिस्सों को नेपाल से जोड़ने वाली ट्रेनें इसी स्टेशन से गुजरती हैं।

यह भी पढ़ें - 4 महीने बाद पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, इशारों में किए कई बड़े खुलासे

बांग्लादेश के लिए स्टेशन

पेट्रापोल रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का बड़ा ट्रांजिट हब है। यह स्टेशन ब्रिटिश काल में बना था और बांग्लादेश के खुलना से जुड़ा है। यहां से बंधन एक्सप्रेस चलती है। यात्रा के लिए वैध पासपोर्ट और वीजा अनिवार्य है। राधिकापुर रेलवे स्टेशन उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल में स्थित है और भारत-बांग्लादेश रेल ट्रांजिट का पॉइंट है। यह स्टेशन मालगाड़ियों और यात्रियों के आवाजाही दोनों के लिए काम करता है। हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से मात्र 4 किलोमीटर दूर है। चिलहाटी स्टेशन के जरिए दोनों देशों को जोड़ा गया है। इस रूट पर भारत से ढाका तक ट्रेन जाती है और इसे व्यापार व यात्रा दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पाकिस्तान के लिए स्टेशन

अटारी स्टेशन भारत-पाकिस्तान रेल संपर्क का सबसे बड़ा और प्रमुख स्टेशन है। पहले इसी रूट से समझौता एक्सप्रेस चलती थी, जो अटारी से लाहौर तक जाती थी। यह स्टेशन पाकिस्तान यात्रा के लिए मुख्य गेटवे माना जाता है। इसके अलावा राजस्थान के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पाकिस्तान के कराची-खोखरापार रूट से जुड़ा हुआ है। इस रूट पर थार लिंक एक्सप्रेस चलती थी। यहां सुरक्षा कड़ी रहती है और यात्रा के लिए पासपोर्ट और वीजा अनिवार्य हैं। हालांकि फिलहाल भारत-पाकिस्तान ट्रेन सेवाएं बंद हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!