छंटनी के दौर में भी इस सेक्टर में होगी जॉब्स की बहार, अगले 10 सालों में आएंगी 9.1 करोड़ नई नौकरियां

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 06:15 PM

travel tourism jobs future opportunities india

एआई और नई टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के बीच ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में अगले 10 वर्षों में 9.1 करोड़ नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है। WTTC की रिपोर्ट के अनुसार 2035 तक इस क्षेत्र में 4.3 करोड़ कर्मचारियों की कमी हो सकती है। चीन, भारत और यूरोप...

नेशनल डेस्क : एआई और नई टेक्नोलॉजी के आने से एक ओर जहां पूरी दुनिया में छंटनी हो रही है। लेकिन इसी बीच ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर से एक सकारात्मक खबर सामने आई है। वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में अगले 10 वर्षों में 9.1 करोड़ नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। यह वैश्विक स्तर पर नई नौकरियों का एक तिहाई हिस्सा होगा।

रिपोर्ट में क्या है खास?
'फ्यूचर ऑफ द ट्रैवल एंड टूरिज्म वर्कफोर्स' नामक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि बढ़ती आबादी और श्रमिकों की कमी पर ध्यान नहीं दिया गया, तो 2035 तक ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में 4.3 करोड़ से अधिक कर्मचारियों की कमी हो सकती है। इस कमी को पूरा करने के लिए नए कुशल वर्कफोर्स की भर्ती होगी, जो नई नौकरियों के अवसर पैदा करेगी। रिपोर्ट 20 प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर केंद्रित है।

रिपोर्ट के अनुसार, 2035 तक इस सेक्टर में मांग और आपूर्ति के बीच 4.3 करोड़ लोगों का अंतर हो सकता है, यानी जरूरी कुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं होंगे। इससे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा। सबसे अधिक कमी चीन (1.69 करोड़), भारत (1.1 करोड़) और यूरोपीय संघ (64 लाख) में होने का अनुमान है। यूरोप, जहां पर्यटन जीडीपी का बड़ा हिस्सा है, वैश्विक पर्यटन में अभी भी शीर्ष पर है।

WTTC क्या है?
वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) दुनिया भर में निजी ट्रैवल और टूरिज्म नीतियों तथा उनके आर्थिक-सामाजिक प्रभावों पर काम करने वाली प्रमुख संस्था है। यह विभिन्न सरकारों के साथ मिलकर यात्रा और पर्यटन के बारे में जागरूकता फैलाती है। रिपोर्ट को हाल ही में रोम में आयोजित WTTC के 25वें ग्लोबल समिट में जारी किया गया, जिसमें सऊदी अरब, इटली और माल्टा के पर्यटन मंत्रियों ने भाग लिया।

नई नौकरियां: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
ट्रैवल और टूरिज्म वर्कफोर्स में कमी से वैश्विक स्तर पर कुशल श्रमिकों की मांग बढ़ेगी। यदि युवा पीढ़ी इस सेक्टर के लिए आवश्यक स्किल्स—जैसे डिजिटल साक्षरता, एआई अपनाना, सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज और फ्लेक्सिबल पॉलिसीज हासिल कर ले, तो उनके लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। WTTC की अंतरिम सीईओ ग्लोरिया ग्वेरा ने कहा, "ट्रैवल और टूरिज्म दुनिया का सबसे बड़ा जॉब क्रिएटर बना रहेगा, जो लाखों लोगों के लिए अवसर प्रदान करेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि सरकारें, उद्योग और शिक्षा संस्थानों को मिलकर कार्यबल योजना पर काम करना होगा। 2024 में सेक्टर ने 35.7 करोड़ नौकरियां दीं, जो 2025 में 37.1 करोड़ हो जाएंगी। यह रिपोर्ट एआई के दौर में टूरिज्म सेक्टर को एक उम्मीद की किरण के रूप में पेश करती है, जहां नौकरियां न केवल बढ़ेंगी, बल्कि समावेशी और नवाचारी भी होंगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!