पन्नू हत्या साजिश मामले में ट्रंप का बड़ा एक्शन, भारतीय आरोपियों के खिलाफ केस लड़ रहे अभियोजक को हटाया

Edited By Tanuja,Updated: 16 Nov, 2024 03:19 PM

trump replaces prosecutor who pressed charges in pannun plot

अमेरिका के राष्ट्रपति-चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट के संघीय अभियोजक डेमियन विलियम्स को हटाकर जय क्लेटन को इस पद पर नियुक्त किया ...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति-चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट के संघीय अभियोजक डेमियन विलियम्स को हटाकर जय क्लेटन को इस पद पर नियुक्त किया है। विलियम्स ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के पूर्व अधिकारी विकास यादव और भारतीय व्यवसायी निखिल गुप्ता पर खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू  को मारने की साजिश के आरोप लगाए थे। यह मामला भारत और अमेरिका दोनों में काफी चर्चा में है, क्योंकि भारतीय सरकार ने इस साजिश से किसी भी प्रकार के जुड़ाव से साफ इनकार किया है। भारत ने शुरुआत से ही इस मामले में किसी भी प्रकार की भूमिका से इनकार किया है। सरकार का कहना है कि यह मामला भारतीय खुफिया एजेंसी को बदनाम करने की साजिश हो सकता है।

 

क्या है पूरा मामला?
डेमियन विलियम्स ने भारतीय खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी विकास यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक हिटमैन को किराए पर लेकर खालिस्तानी नेता पन्नून की हत्या की योजना बनाई। विकास यादव को अमेरिकी अभियोजन पक्ष ने रॉ के "वरिष्ठ फील्ड अधिकारी" के रूप में वर्णित किया है। वह भारत में अपहरण और वसूली के आरोप में पहले से हिरासत में हैं। एफबीआई की "वांछित सूची" में भी उनका नाम शामिल है। भारतीय व्यवसायी निखिल गुप्ता को इस साजिश का सह-साजिशकर्ता बताया गया है। गुप्ता को जून 2024 में चेक गणराज्य से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। गुप्ता ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
एक अन्य भारतीय खुफिया अधिकारी का नाम भी इस मामले में है, लेकिन उसकी पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

 

कैसे हुआ खुलासा?
आरोप है कि यादव और गुप्ता ने जिस व्यक्ति को हिटमैन समझकर संपर्क किया, वह असल में एक अमेरिकी सरकारी एजेंट था। इसके बाद इन पर "मर्डर-फॉर-हायर" (हत्या के लिए साजिश रचने) का मामला दर्ज किया गया।  डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट के अभियोजक के रूप में जय क्लेटन को नियुक्त किया है।

 

क्लेटन का प्रोफाइल 

  • क्लेटन 2017-2021 के बीच ट्रंप प्रशासन में अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) के अध्यक्ष रह चुके हैं।
  • वह वित्तीय धोखाधड़ी और निवेश घोटालों से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं।
  • यह क्षेत्र हाई-प्रोफाइल मामलों के लिए जाना जाता है, जैसे स्टॉक मार्केट धोखाधड़ी, वित्तीय अनियमितता, और बड़े अपराध।
  • क्लेटन की नियुक्ति को ट्रंप की नई सरकार के तहत बड़े बदलावों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
     

कौन हैं पन्नू ?
गुरपतवंत सिंह पन्नू  खालिस्तान समर्थक संगठन "सिख्स फॉर जस्टिस" (SFJ) का प्रमुख हैं। वह लंबे समय से भारत-विरोधी प्रचार में शामिल रहे हैं।
भारत ने उन्हें "आतंकवादी" घोषित कर रखा है। अमेरिका और भारत के लिए मामला  अहम है क्योंकि यह मामला अमेरिका में कानून व्यवस्था और विदेश नीति से जुड़ा हुआ है।  भारत को डर है कि ऐसे मामलों से खुफिया एजेंसी रॉ की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से डेमियन विलियम्स को हटाने और जय क्लेटन की नियुक्ति से यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!