राजस्थान: नदी में कार गिरने से 2 की मौत, 1 घायल

Edited By Updated: 03 Nov, 2024 05:19 PM

two youths died and one injured after car fell into river in rajasthan

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दुखद हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह घटना शनिवार रात उदयपुर-बांसवाड़ा राज्य राजमार्ग पर चिड़िया वासा गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार, तीन दोस्त बांसवाड़ा से साबला अपने घर जा रहे थे, तभी...

नेशनल डेस्क. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दुखद हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह घटना शनिवार रात उदयपुर-बांसवाड़ा राज्य राजमार्ग पर चिड़िया वासा गांव के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, तीन दोस्त बांसवाड़ा से साबला अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गई। मृतकों की पहचान मयूर टेलर (29) और राजेश कलाल (30) के रूप में हुई है।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी बुधराम बिश्नोई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुद पानी में उतरकर कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। तीनों युवकों की सांसें चल रही थीं, इसलिए उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

हालांकि, इलाज के दौरान मयूर और राजेश ने दम तोड़ दिया। घायल ईशान को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!