Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Sep, 2025 11:13 AM

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (सितारगंज) में एक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मात्र तीन वर्ष की मासूम बच्ची को उसका ही 14 वर्षीय रिश्ते में बड़ा भाई एक धार्मिक स्थल ले गया और वहां उसने उसके साथ यौन शोषण किया। यह दर्दनाक वाकया तभी सामने आया जब...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (सितारगंज) में एक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मात्र तीन वर्ष की मासूम बच्ची को उसका ही 14 वर्षीय रिश्ते में बड़ा भाई एक धार्मिक स्थल ले गया और वहां उसने उसके साथ यौन शोषण किया। यह दर्दनाक वाकया तभी सामने आया जब धार्मिक स्थल के व्यवस्थापक ने सीसीटीवी फुटेज में इस अपराध को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शनिवार दोपहर, धार्मिक स्थल पर सामान बिखरा मिला। व्यवस्थापक ने CCTV फुटेज चेक किया और आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। कैमरे में एक बालक अपनी तीन वर्षीय बहन के साथ यौन अपराध कर रहा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी और SSI विक्रम सिंह धामी के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हो गई।
CCTV रिकॉर्डिंग को सुरक्षित लेकर पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। वीडियो की मदद से आरोपी किशोर और बच्ची की पहचान की गई। धार्मिक स्थल के व्यवस्थापक की शिकायत के आधार पर POCSO एक्ट और BNS की धारा 65(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट के आदेश पर संरक्षण में रखा गया और पूछताछ की जा रही है। वहीं,बच्ची को परिजनों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया और मेडिकल परीक्षण कराया गया। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, किशोर बालिका का रिश्ते में भाई है। वह उसे अपने साथ ले गया। करीब दो किमी दूर धार्मिक स्थल को सुनसान जगह देख इसे इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। एसएसआई धामी ने बताया कि धार्मिक स्थल के संस्थापक की ओर से रविवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 (2) और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।