Edited By Mehak,Updated: 05 Oct, 2025 03:29 PM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारतीय बैंकों और नियामक संस्थाओं के पास कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये बिना दावेदार के पड़े हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और अब इसे इसके असली दावेदारों या उनके परिवारों को...
नेशनल डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है कि भारतीय बैंकों और नियामक संस्थाओं के पास कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये बिना किसे दावेदार के पड़े हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और अब इसे इसके असली दावेदारों या उनके परिवारों तक पहुंचाया जाएगा
'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान
गांधीनगर में इस सप्ताह तीन महीने का अभियान 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' शुरू किया गया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय नागरिकों द्वारा जमा किए गए हर रुपया उन्हें या उनके परिवारों को वापस मिले। अभियान में निष्क्रिय जमा, बीमा राशि, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड और पेंशन जैसी अनक्लेम रकम की जांच की जा रही है।
अभियान का 3A मॉडल
इस अभियान का काम '3A' मॉडल- Awareness (जागरूकता), Accessibility (पहुंच), और Action (कार्रवाई) पर आधारित है।
Awareness: नागरिकों को लावारिस संपत्तियों के बारे में जानकारी देना।
Accessibility: डिजिटल टूल्स और पोर्टलों के जरिए अनक्लेम अमाउंट तक पहुंच।
Action: समय पर दावा करने और राशि का सेटलमेंट पूरा करना।
डिजिटल तरीके से दावा
वित्त मंत्री ने बताया कि अनक्लेम अमाउंट का दावा डिजिटल पोर्टल्स के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसके लिए RBI का UDGAM (Unclaimed Deposit Gateway to Access Information) और अन्य आसान पोर्टल उपलब्ध हैं। नागरिक बस उचित कागजात लेकर ऑनलाइन या ऑफलाइन दावा कर सकते हैं, और पैसा सीधे उन्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
नागरिकों के लिए संदेश
निर्मला सीतारमण ने लोगों से कहा कि छोटी-छोटी अनक्लेम राशियों को नजरअंदाज न करें। सरकार इन पैसों की सुरक्षा कर रही है और सुनिश्चित कर रही है कि हर आम नागरिक को उसका हक मिले। इस अभियान के माध्यम से यह पैसा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय सुरक्षा जैसी जरूरतों में मदद कर सकता है।