बेकाबू लग्जरी कार का तांडव: 100 की रफ्तार से 18 लोगों को रौंदा! मची चीख-पुकार

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 06:28 AM

uncontrollable luxury car orgy

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

नेशनल डेस्कः राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पत्रकार कॉलोनी, मुहाना वंदे मातरम रोड स्थित खरवास सर्कल पर रात करीब 9 बजे एक बेकाबू लग्जरी कार ने कुछ ही सेकेंड में ऐसा कहर मचाया कि सड़क पर हर तरफ चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। तेज स्पीड में दौड़ रही कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया।

हादसे में 1 की मौत, 18 लोग गंभीर घायल

इस भयानक हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौके पर मौत हो गई। 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ठेला लगाने वाले, वहां काम करने वाले लोग और ग्राहक शामिल हैं। कार में चार लोग सवार थे।

गुस्साई भीड़ ने कार सवारों को पीटा

हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने कार में सवार चारों लोगों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इस दौरान तीन लोग भीड़ से बचकर फरार हो गए। एक युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से छुड़ाया और उसे हिरासत में लिया।

7 ठड़ी-ठेलों को मारी टक्कर, कार दमन-दीव नंबर की

बेकाबू कार ने सड़क किनारे लगे 7 ठड़ी-ठेलों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ठेला दो टुकड़ों में टूट गया। हादसे में शामिल कार दमन-दीव नंबर की ऑडी लग्जरी कार बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार वंदे मातरम रोड से मुहाना की ओर जा रही थी। खरवास सर्कल पर घुमाव के दौरान तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई। पहले सर्कल से टकराई, फिर कुछ दूर जाकर सड़क किनारे कुर्सियों पर बैठे और खड़े लोगों को चपेट में ले लिया।

लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कार एक के बाद एक करीब 15 लोगों को रौंदती चली गई। इसके बाद ठेले और थड़ियां भी चपेट में आ गईं।

चार की हालत नाजुक, SMS अस्पताल रेफर

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।  घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस से जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां से 4 गंभीर घायलों को SMS अस्पताल रेफर किया गया। कुछ घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया

कार चालक की पहचान, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑडी कार को जब्त कर लिया। जांच में पता चला कि कार चूरू निवासी दिनेश जाट चला रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक ड्राइवर का साथी बताया जा रहा है।

पेड़ से टकराकर रुकी कार, बच गईं कई जानें

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कई ठेले टकराने के बाद कार एक पेड़ से टकराकर रुक गई। उस समय मौके पर 50–60 लोग मौजूद थे। अगर कार नहीं रुकती, तो मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता था। लोगों ने कार को पलटकर उसके नीचे फंसे युवक को बाहर निकाला।

नशे में था चालक? जांच जारी

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार सवार ने शराब या किसी अन्य नशे का सेवन किया था या नहीं। हादसे के समय कार की स्पीड और लापरवाही किस स्तर की थी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!