पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे आरोपी, भारत में शरिया लागू करने की थी योजना, दो गिरफ्तार

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 12:32 AM

up ats big action doctor osama shaikh arrested

उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर (Badlapur East) से डॉक्टर ओसामा माज शेख (Usama Maj Sheikh) को गिरफ्तार किया है। वह वहां एक निजी अस्पताल में RMO के पद पर कार्यरत था।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भारत विरोधी और कट्टर विचारधारा फैलाने के आरोप में दो व्यक्ति अमरोहा निवासी अजमल अली (19) और महाराष्ट्र के ठाणे से डॉ. उसामा माज शेख (24) को गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोप 

दोनों आरोपी कैसे जुड़े?

  • अजमल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा कई पाकिस्तानी व्यक्तियों के संपर्क में था।

  • उसने अपने मेंटर के रूप में उसामा माज शेख का नाम लिया, जो इंस्टाग्राम और सिग्नल के माध्यम से सक्रिय था। दोनों मिलकर भारत विरोधी बातें करते, मुस्लिम युवाओं को गैर-मुस्लिमों के खिलाफ भड़काते और शरिया लागू करने की बात करते थे।

गिरफ्तारी की श्रृंखला

  1. 2 अगस्त को अजमल को Lucknow में ATS मुख्यालय बुलाया गया और FIR दर्ज की गई। उसे जेल भेजा गया।

  2. 4 अगस्त को महाराष्ट्र ATS और ठाणे पुलिस की मदद से डॉ. उसामा को गिरफ्तार किया गया। उलेशनगर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद लखनऊ लाया गया। वर्तमान में दोनों से पूछताछ जारी है। 

आरोपों की गंभीरता

  • ATS का कथन है कि दोनों देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, जिसमें मुख्य उद्देश्य कॉम्यूनल तनाव फैलाना, भारतीय शासन संरचना को कमजोर करना, और ग़ज़वा-ए-हिंद साज़िश के तहत शरिया लागू करना था।

  • ये दोनों सोशल मीडिया पर विशेष रूप से मुस्लिम युवाओं को उकसाने में सक्रिय थे।

जांच का विस्तार और संभावनाएं

  • ATS डिजिटल साक्ष्यों की जाँच कर रही है और अन्य संभावित सहयोगियों एवं विदेशी हैंडलर्स की पहचान कर रही है।

  • इस पूरे नेटवर्क में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

  • यह कार्रवाई बताती है कि ATS डिजिटल कट्टरपंथ पर सख्त नजर रखती है और देशविरोधी नेटवर्क को उजागर करने में सतर्क है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!