पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे आरोपी, भारत में शरिया लागू करने की थी योजना, दो गिरफ्तार
Edited By Pardeep,Updated: 05 Aug, 2025 12:32 AM

उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर (Badlapur East) से डॉक्टर ओसामा माज शेख (Usama Maj Sheikh) को गिरफ्तार किया है। वह वहां एक निजी अस्पताल में RMO के पद पर कार्यरत था।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भारत विरोधी और कट्टर विचारधारा फैलाने के आरोप में दो व्यक्ति अमरोहा निवासी अजमल अली (19) और महाराष्ट्र के ठाणे से डॉ. उसामा माज शेख (24) को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोप
-
ATS को 'Reviving Islam' नामक व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में जानकारी मिली, जिसमें लगभग 400 पाकिस्तानी सदस्यों सहित तीन एडमिन शामिल थे।
-
इस ग्रुप से उत्तर प्रदेश निवासी अजमल अली का फोन नंबर जुड़ा हुआ पाया गया।
-
अजमल सोशल मीडिया पर गैर-मुस्लिमों के खिलाफ कट्टर विचारधारा और भारत में लोकतांत्रिक सरकार गिराकर शरिया लागू करने का प्रचार कर रहा था।
दोनों आरोपी कैसे जुड़े?
-
अजमल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा कई पाकिस्तानी व्यक्तियों के संपर्क में था।
-
उसने अपने मेंटर के रूप में उसामा माज शेख का नाम लिया, जो इंस्टाग्राम और सिग्नल के माध्यम से सक्रिय था। दोनों मिलकर भारत विरोधी बातें करते, मुस्लिम युवाओं को गैर-मुस्लिमों के खिलाफ भड़काते और शरिया लागू करने की बात करते थे।
गिरफ्तारी की श्रृंखला
-
2 अगस्त को अजमल को Lucknow में ATS मुख्यालय बुलाया गया और FIR दर्ज की गई। उसे जेल भेजा गया।
-
4 अगस्त को महाराष्ट्र ATS और ठाणे पुलिस की मदद से डॉ. उसामा को गिरफ्तार किया गया। उलेशनगर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद लखनऊ लाया गया। वर्तमान में दोनों से पूछताछ जारी है।
आरोपों की गंभीरता
-
ATS का कथन है कि दोनों देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, जिसमें मुख्य उद्देश्य कॉम्यूनल तनाव फैलाना, भारतीय शासन संरचना को कमजोर करना, और ग़ज़वा-ए-हिंद साज़िश के तहत शरिया लागू करना था।
-
ये दोनों सोशल मीडिया पर विशेष रूप से मुस्लिम युवाओं को उकसाने में सक्रिय थे।
जांच का विस्तार और संभावनाएं
-
ATS डिजिटल साक्ष्यों की जाँच कर रही है और अन्य संभावित सहयोगियों एवं विदेशी हैंडलर्स की पहचान कर रही है।
-
इस पूरे नेटवर्क में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
-
यह कार्रवाई बताती है कि ATS डिजिटल कट्टरपंथ पर सख्त नजर रखती है और देशविरोधी नेटवर्क को उजागर करने में सतर्क है।
Related Story

LoC पर बड़ी घुसपैठ नाकाम: पुंछ में पाकिस्तानी महिला शहनाज अख्तर गिरफ्तार, क्या जैश की 'महिला...

अंबर ग्रुप द्वारा 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

पाकिस्तानी महिला ने खटखटाया MP कोर्ट का दरवाजा, कहा- मेरे पति की दूसरी शादी रुकवाकर, भारत से...

भारत के लिए चीन ने खोला ऑनलाइन स्पेशल वीज़ा गेट, आज से नई व्यवस्था लागू

पत्नी समेत गिरफ्तार हुए फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, 30 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

भारत से जुड़ा अहम आर्थिक फैसला लेने जा रहा नेपाल, करंसी को लेकर की तैयारी पूरी

पूर्वी दिल्ली में मंदिर के अंदर महिला की चाकू घोंपकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: मकान मालकिन की हत्या करने और गहने लूटने के आरोप में किराएदार गिरफ्तार

दिल्ली ब्लास्ट मामला में NIA को मिली बड़ी सफलता, 9वां आरोपी गिरफ्तार

घर बुलाया, नौकरी दिलाने का किया वादा, फिर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार