Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Jul, 2025 06:14 PM

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार (एके) शर्मा ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा की गई मुफ्त बिजली योजना पर तीखा तंज कसा है। शर्मा ने कहा, “ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा,” उनका इशारा साफ था कि गांवों में बिजली की भारी कटौती के बीच...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार (एके) शर्मा ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा की गई मुफ्त बिजली योजना पर तीखा तंज कसा है। शर्मा ने कहा, “ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा,” उनका इशारा साफ था कि गांवों में बिजली की भारी कटौती के बीच ऐसी मुफ्त योजनाएं केवल चुनावी वादे बनकर रह जाती हैं। उन्होंने इसे "हकीकत से दूर" करार देते हुए कहा कि अगर बिजली ही नहीं आएगी, तो मुफ्त देने की बात सिर्फ भ्रम है।
तकरार एनडीए के भीतर- बिजली मुद्दे पर दोहरे मापदंड?
ये टिप्पणी अहम इसलिए भी है, क्योंकि यूपी और बिहार दोनों ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व वाले राज्य हैं। लेकिन बिजली-ऊर्जा जैसे विषय पर एक ही गठबंधन के दो राज्यों की सरकारों द्वारा की गई बयानबाज़ी यह संकेत देती है कि एनडीए में भी मतभेद हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक गरमाहट
बिहार में अगले महीनों में चुनाव होने हैं। ऐसे समय में यूपी के ऊर्जा मंत्री का यह तंज नीतीश सरकार के लिए चिंता का विषय हो सकता है। न सिर्फ चुनावी माहौल में यह बयान पल-पल पर गर्मजोशी ला सकता है, बल्कि एनडीए के आंतरिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है।
नीतीश सरकार की मुफ्त बिजली योजना- क्या है प्रस्ताव?
- योजना: हर घर को महीने में 125 यूनिट बिजली मुफ्त
- शुरूआत: 1 अगस्त, 2025 से
- लाभार्थी: लगभग 1.67 करोड़ उपभोक्ता
- अनुमानित खर्च: ₹3,800 करोड़ (सबसिडी सहित)