Edited By Yaspal,Updated: 05 Jun, 2022 08:31 PM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यमनौत्री हाइवे पर एक बस खाई में पलट गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, “उत्तरकाशी में यमनौत्री हाइवे पर डामटा के पास चारधाम...
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यमनौत्री हाइवे पर एक बस खाई में पलट गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, “उत्तरकाशी में यमनौत्री हाइवे पर डामटा के पास चारधाम तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में 28-30 लोग सवार थे। सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, “अब तक 17 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।