Vande Express: देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी खूब 'दौड़' रही है वंदेभारत एक्‍सप्रेस, स्टेशनों पर भी लग रही है लाइने

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 12:57 PM

vande express vande bharat express is running well not

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन देश में लगातार लोकप्रिय हो रही है। पूर्वोत्तर को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में यह ट्रेन चल रही है, और कई रूट्स पर इसकी ऑक्युपेंसी रेट 100 प्रतिशत से भी ज़्यादा है। हाल ही में शुरू हुई कटरा-श्रीनगर वंदेभारत में तो वेटिंग भी चल...

नेशनल डेस्क: वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन देश में लगातार लोकप्रिय हो रही है। पूर्वोत्तर को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में यह ट्रेन चल रही है, और कई रूट्स पर इसकी ऑक्युपेंसी रेट 100 प्रतिशत से भी ज़्यादा है। हाल ही में शुरू हुई कटरा-श्रीनगर वंदेभारत में तो वेटिंग भी चल रही है. इसके साथ ही, भारत के लिए यह गर्व की बात है कि जापान में भी वंदेभारत एक्सप्रेस को खूब पसंद किया जा रहा है। जापान के ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो-2025 में यह ट्रेन धूम मचा रही है।

भारतीय रेलवे के अनुसार, एक्सपो में आने वाले लोगों में वंदे भारत एक्सप्रेस और चिनाब ब्रिज को लेकर ज़बरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। लोग इनके बारे में जानने को उत्सुक हैं. कई जापानी विजिटर्स को यह जानकर आश्चर्य हो रहा है कि भारत में अब इतनी तेज़ रफ़्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेनें आम हो गई हैं। वंदेभारत का एयरोडायनैमिक डिज़ाइन, इनबिल्ट सुरक्षा फ़ीचर्स और सेमी-हाई-स्पीड क्षमताएं तकनीक प्रेमियों को आकर्षित कर रही हैं।

विश्व के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज की तकनीक जान रहे हैं लोग
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज, भारतीय रेल इंजीनियरिंग क्षमता का प्रतीक बनकर उभरा है. हिमालय की घाटियों में बना यह ब्रिज न केवल तकनीकी चुनौती का बेहतरीन नमूना है, बल्कि भारत के उत्तरी क्षेत्र में कनेक्टिविटी और सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है. जापानी दर्शक, खासकर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्र, चिनाब ब्रिज के 3D प्रेजेंटेशन और इंटरैक्टिव मॉडल को ध्यान से देख रहे हैं और इसके निर्माण से जुड़े विवरणों को जानने में गहरी रुचि ले रहे हैं।

सफ़र करने की इच्छा जताई
वंदेभारत ट्रेन और चिनाब ब्रिज आधुनिक भारतीय रेल का चमकता सितारा हैं, जो बदलते भारत की पहचान हैं। पिछले एक दशक में, वंदेभारत ने अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ रेल यात्रा को नई पहचान दी है। यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ तेज़ रफ़्तार यात्रा की सुविधा मिल रही है। भारतीय रेल ने देश के हर कोने में वंदेभारत के संचालन से कनेक्टिविटी का एक नया अध्याय लिखा है। जापान के लोग इसमें सफ़र करने को लेकर रुचि दिखा रहे हैं।

140 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं
पूरे देश में करीब 140 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच, स्वचालित दरवाज़े, बायो टॉयलेट, जीपीएस सूचना प्रणाली, ऑनबोर्ड कैटरिंग, वाई-फाई और सीसीटीवी सुरक्षा जैसी सुविधाएं हैं। ये सुविधाएं यात्रियों को एक प्रीमियम और आरामदायक अनुभव प्रदान करती हैं, जो पहले साधारण ट्रेनों में संभव नहीं था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!