पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, तोड़फोड़ और ईंट- पत्थर फेंके जाने की घटना आई सामने

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 12:17 PM

violent clash between bjp and congress workers in patna

बिहार में कांग्रेस और राजद की संयुक्त रैली में पीएम मोदी के लिए कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद शुक्रवार को पटना में बड़ा राजनीतिक हंगामा हुआ। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।

नेशनल डेस्क: बिहार में कांग्रेस और राजद की संयुक्त रैली में पीएम मोदी के लिए कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद शुक्रवार को पटना में बड़ा राजनीतिक हंगामा हुआ। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।

ये भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: संबोधन के दौरान जापानी निर्माताओं से बोले PM मोदी- 'भारत आएं, दुनिया के लिए बनाएं'

 

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन और झड़प

प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए। उनका विरोध प्रदर्शन जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। मीडिया से से बातचीत में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता जबरन कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुस आए। उन्होंने लाठियां चलाईं, कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ईंट-पत्थर भी फेंके। इस झड़प में दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

<

>

दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप

कांग्रेस ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर तनाव बढ़ा रही है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही पहले उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक बनाया। बीजेपी का कहना है कि पीएम का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को अलग किया और कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि और हिंसा न हो। यह घटना दिखाती है कि प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी ने बिहार की राजनीति में कितना तनाव पैदा कर दिया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!