Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Sep, 2022 10:28 AM

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक 10वीं कक्षा के छात्रा के स्कूल बैग में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। छात्रा के बस्ते से सांप निकलने से पूरे स्कूल के बच्चे और शिक्षक सकते में आ गए। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा उमा रजक ने...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक 10वीं कक्षा के छात्रा के स्कूल बैग में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। छात्रा के बस्ते से सांप निकलने से पूरे स्कूल के बच्चे और शिक्षक सकते में आ गए। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा उमा रजक ने जब स्कूल में अपना बैग खोला तो कुछ हलचल महसूस हुई।
जब एक अध्यापक ने रजक के बस्ते को खेल के मैदान में खाली किया तो उसमें से एक सांप निकला। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना बडोनी शहर के गवर्नमेंट हाईस्कूल में 22 सितंबर को हुई।
10वीं की छात्रा उमा रजक (16) बुधवार को जब स्कूल पहुंचीऔर उसने जैसे ही कक्षा में पढ़ने के लिए कॉपी-किताब निकालने के लिए बैग खोला तो उसे उसमें कुछ हलचल नजर आई, इसके बाद उसने बैग के अंदर सांप को देखा इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने कहा कि सांप लड़की के घर में उसके बस्ते में घुसा था। छात्रा की किस्मत अच्छी रही कि उसने हाथ बैग के अंदर नहीं डाला था, वरना सांप उसे डस सकता था।