Edited By Radhika,Updated: 10 Nov, 2025 05:53 PM

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ है। जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र के पन्नी गरान मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग की दीवार अचानक गिर गई।
नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ है। जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र के पन्नी गरान मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग की दीवार अचानक गिर गई। हादसे के समय वहां पर 4 मजदूर काम कर रहे थे, जो मलबे के नीचे दब गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
जयपुर में हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मलबे को हटाने का काम शुरू किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय भीड़ भी बचाव कार्य में मदद कर रही है।
सुरक्षित निकाला गया एक मजदूर
ताजा जानकारी के अनुसार मलबे में दबे 4 मजदूरों में से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायल मजदूर को तत्काल इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल मलबे में दबे बाकी 3 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।