Anmol Bishnoi First Photo: सफेद स्वेटर, काली जींस... देखें मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की पहली झलक

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 02:46 PM

watch the first glimpse of most wanted gangster anmol bishnoi

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई मंगलवार को भारत वापस लाया गया है। अनमोल बिश्नोई पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है।

नेशनल डेस्क: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई मंगलवार को भारत वापस लाया गया है। अनमोल बिश्नोई पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है। उसके रिकॉर्ड में कई बड़े- बड़े केस शामिल हैं। अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद आज, बुधवार दोपहर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट लाया गया, जहाँ NIA के अधिकारियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

मायूसी भरी पहली तस्वीर आई सामने

अनमोल की NIA हिरासत से जो पहली तस्वीर सामने आई है, उसमें उसकी स्थिति साफ झलकती है। तस्वीर में वह सफेद स्वेटर और काली जींस पहने हुए है। अमेरिका से भारत लाए गए इस गैंगस्टर की गर्दन मायूसी से झुकी हुई दिख रही है। NIA अधिकारियों की हिरासत में आने के बाद अब उससे गैंगस्टर गतिविधियों, अंतरराष्ट्रीय रैकेट और अन्य अपराधों के संबंध में कड़ी पूछताछ शुरू की जाएगी।

गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अनमोल बिश्नोई के भारत प्रत्यर्पण को भारतीय जाँच एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। वह देश से भागकर अमेरिका में छिपा हुआ था और माना जाता है कि वह वहीं से गैंग के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!