Dharmendra Cars: धर्मेंद्र को था गाड़ियों का शौक, केवल इतने रुपए की खरीदी थी पहली कार

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 07:32 PM

dharmendra was fond of cars he bought his first car for only this much money

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धमेंद्र ने 1960 में अपनी पहली कार Fiat 1100 खरीदी थी, जिसे उन्होंने “मेरी प्यारी बच्ची” बताया। इसके लिए उन्होंने 18,000 रुपए खर्च किए थे। Fiat 1100 में 1.1 लीटर का ओवरहेड वॉल्व इंजन और 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन था, जिसकी...

नेशनल  डेस्कः  बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘ही-मैन’ और दिग्गज अभिनेता धमेंद्र आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके शानदार करियर और रॉयल लाइफस्टाइल की चर्चा आज भी रहती है। धमेंद्र ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर के दौरान अपार शोहरत और दौलत कमाई। उनके गैरेज में कई महंगी और लग्जरी कारें खड़ी थीं, जो उनके रॉयल स्टाइल की गवाही देती हैं।

पहली कार Fiat 1100

धमेंद्र ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी। इसी साल उन्होंने अपनी पहली कार भी खरीदी। अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (aapkadharm) पर 11 अक्टूबर 2021 को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पहली कार के बारे में जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी पहली कार Fiat 1100 थी। उन्होंने इसे खरीदने के लिए 18,000 रुपए खर्च किए थे और इसे “मेरी प्यारी बच्ची” कहकर याद किया।

टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Fiat 1100 में 1.1 लीटर का ओवरहेड वॉल्व इंजन था, जो 35.5 bhp की पावर देता था। यह कार 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती थी और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा थी। धमेंद्र के पास इसके अलावा कई लग्जरी कारें भी थीं, जिनमें Porsche Cayenne, Audi A8, Land Rover Range Rover, Mercedes-Benz S-Class और Mercedes SL500 शामिल हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!