Gold Investment: सोने में निवेश का सही तरीका कौन सा? जानें कहां मिलेगा आपको सबसे ज्यादा रिटर्न

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 02:49 PM

what is the right way to invest in gold learn where you

भारत में सोने का रिश्ता सिर्फ आभूषणों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों की बचत और निवेश की पहली पसंद भी है। जब भी सोने की कीमतों में गिरावट आती है, तो लोग तुरंत खरीदारी या निवेश के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन अब वक्त बदल चुका है अब लोग तिजोरी में...

नेशनल डेस्क: भारत में सोने का रिश्ता सिर्फ आभूषणों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों की बचत और निवेश की पहली पसंद भी है। जब भी सोने की कीमतों में गिरावट आती है, तो लोग तुरंत खरीदारी या निवेश के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन अब वक्त बदल चुका है अब लोग तिजोरी में सोना जमा करने के बजाय डिजिटल गोल्ड, यानी Gold ETF और Gold Mutual Fund में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो आखिर इनमें से कौन-सा विकल्प आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है।

क्या है Gold ETF?
गोल्ड ईटीएफ (Exchange Traded Fund) एक ऐसा निवेश साधन है जो सोने की कीमतों से जुड़ा होता है। यानी जब बाजार में सोने की कीमत बढ़ती है, तो ईटीएफ का मूल्य भी बढ़ जाता है, और कीमत घटने पर इसका रिटर्न भी कम हो जाता है।
➤ हर ईटीएफ यूनिट लगभग 1 ग्राम शुद्ध (99.5%) सोने के बराबर होती है।
➤ इसमें निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी होता है।
➤ इसे शेयर बाजार में शेयरों की तरह खरीदा-बेचा जा सकता है।
➤ इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको सोने की सुरक्षा या शुद्धता की चिंता नहीं करनी पड़ती, क्योंकि यह पूरी तरह डिजिटल रूप में होता है।


क्या है Gold Mutual Fund?
अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है, तो गोल्ड म्यूचुअल फंड एक आसान विकल्प है।
➤ यह फंड सीधे सोने में या गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं। यानी इसमें आप अप्रत्यक्ष रूप से सोने में पैसा लगाते हैं।
➤ आप SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं।
➤ इसमें डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं होती।
➤ यह खासतौर पर शुरुआती निवेशकों के लिए आसान और सुविधाजनक तरीका है।|


लागत का फर्क
Gold ETF में खर्च (Expense Ratio) लगभग 0.4% से 0.7% तक होता है, जो काफी कम माना जाता है।
➤  इसमें ब्रोकरेज चार्ज और डीमैट फीस भी जुड़ती है।
➤  वहीं Gold Mutual Fund में खर्च थोड़ा ज्यादा होता है लगभग 0.8% से 1.5% तक।
➤  इसमें फंड मैनेजर की फीस, एग्जिट लोड और कमीशन जैसी लागतें शामिल होती हैं।
➤  इस लिहाज से देखा जाए तो ईटीएफ थोड़ा सस्ता पड़ता है।


रिटर्न तुलना किसे मिलेगा ज्यादा फायदा?
➤  पिछले 10 सालों के आंकड़े बताते हैं कि Gold ETF और Gold Mutual Fund दोनों ने करीब 13-14% औसत वार्षिक रिटर्न दिया है।
➤  ईटीएफ का व्यय अनुपात (Expense Ratio) कम होने की वजह से इसमें नेट रिटर्न थोड़ा ज्यादा निकलता है।
➤  अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो Gold ETF से आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है।


कौन-सा विकल्प है आपके लिए सही?
निवेशक का प्रकार उपयुक्त विकल्प कारण
शेयर बाजार में अनुभव रखने वाले    Gold ETF    कम खर्च, रियल-टाइम ट्रेडिंग और बेहतर नियंत्रण
नए या छोटे निवेशक    Gold Mutual Fund    डीमैट की जरूरत नहीं, आसान SIP निवेश

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!