YouTube कब देता है आपको सिल्वर बटन? सभी के मन में रहता है ये सवाल तो आइए आपको बताते हैं

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 05:15 PM

when does youtube give you silver button

अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं या किसी यूट्यूबर को फॉलो करते हैं, तो आपने "Silver Play Button" का नाम जरूर सुना होगा। यह यूट्यूब की ओर से दिया जाने वाला एक खास सम्मान है, जिसे देखकर हर कंटेंट क्रिएटर को गर्व महसूस होता है।

National Desk : अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं या किसी यूट्यूबर को फॉलो करते हैं, तो आपने "Silver Play Button" का नाम जरूर सुना होगा। यह यूट्यूब की ओर से दिया जाने वाला एक खास सम्मान है, जिसे देखकर हर कंटेंट क्रिएटर को गर्व महसूस होता है। लेकिन क्या सिर्फ 1 लाख व्यूज़ पर यह अवॉर्ड मिल जाता है? नहीं। सिल्वर बटन केवल तब मिलता है जब किसी यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाएं। यह यूट्यूब का “Creator Award” है जो उन क्रिएटर्स को उनकी मेहनत और लगातार बढ़ती ऑडियंस के लिए दिया जाता है।

कब मिलता है सिल्वर प्ले बटन
इस अवॉर्ड को पाने के लिए सिर्फ व्यूज़ की संख्या मायने नहीं रखती, बल्कि आपके चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 लाख होनी चाहिए। साथ ही यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस और मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करना भी जरूरी है। चैनल पर कोई कॉपीराइट स्ट्राइक या फेक कंटेंट नहीं होना चाहिए। यूट्यूब यह भी देखता है कि क्रिएटर कितनी नियमितता से वीडियो पोस्ट कर रहा है और कंटेंट कितना ओरिजिनल है।

जब 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं, तो यूट्यूब उस चैनल की मैन्युअल समीक्षा करता है। अगर सब कुछ नियमों के अनुरूप होता है, तो क्रिएटर को एक कोड और लिंक भेजा जाता है, जिसके ज़रिए वह अपना अवॉर्ड क्लेम कर सकता है। इसके बाद कुछ ही हफ्तों में सिल्वर प्ले बटन आपके दिए गए पते पर पहुंचा दिया जाता है।

1 लाख व्यूज़ पर कुछ मिलता भी है या नहीं
जहां तक सवाल है कि क्या 1 लाख व्यूज़ पर कोई अवॉर्ड मिलता है—तो जवाब है नहीं। व्यूज़ से सीधे कोई अवॉर्ड नहीं मिलता, लेकिन यह आपकी लोकप्रियता और कमाई दोनों बढ़ाने में मदद करते हैं, बशर्ते आपका चैनल मोनेटाइज हो। अधिक व्यूज़ से आपके चैनल पर नए सब्सक्राइबर आ सकते हैं और आपकी पहचान बन सकती है।

सिल्वर बटन के बाद कौन से अवॉर्ड मिलते हैं?
सिल्वर बटन के बाद यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को और भी बड़े अवॉर्ड्स देता है। 10 लाख सब्सक्राइबर पर Gold Play Button, 1 करोड़ पर Diamond Button और 10 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे करने पर Red Diamond Play Button दिया जाता है। ये सभी अवॉर्ड्स यूट्यूब द्वारा क्रिएटर की मेहनत और सफलता Deको पहचान देने का एक तरीका हैं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!