भारत में इतने महंगे क्यों होते हैं iPhone? जानें कब से शुरू होगी  iPhone 15 सीरीज की सेल और कितनी है कीमत

Edited By Updated: 13 Sep, 2023 11:04 AM

why are iphones so expensive in india

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने "वंडरलस्ट" में बहुप्रतीक्षित iPhone 15 सीरीज (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max) और Apple Watch Series 9 और Watch Ultra 2 का अनावरण किया है।

नेशनल डेस्क:  दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने "वंडरलस्ट" में बहुप्रतीक्षित iPhone 15 सीरीज (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max) और Apple Watch Series 9 और Watch Ultra 2 का अनावरण किया है।   


PunjabKesari
 

नए iPhone 15 Pro के बेस वेरिएंट 128GB की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होगी और वहीं iPhone 15 Pro के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये, iPhone 15 Pro 512GB की कीमत 1,64,900 रुपये रखी गई है।इसके अलावा iPhone 15 Pro के 1TB की कीमत 1,84,900 रुपये है। सभी देशों के मुकाबले भारत में आईफोन की कीमत सबसे ज्य़ादा आंकी गई है। 

ग्राहक iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 (256GB) रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।  iPhone 15 Pro Max के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max 1TB  की कीमत 1,99,900 रखी गई है। आईफोन 15 प्रो मैक्स का 1टीबी स्टोरेज कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है।

PunjabKesari

अन्य देशों के मुकाबले  भारत में इतने महंगे क्यों होते हैं iPhone?  
अन्य देशों के मुकाबले भारत में आईफोन इस महंगे होते है क्योंकि iPhone में इस्तेमाल होने वाले PCBA (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली) पर भारत में 20 प्रतिशत Import Duty लगती है इसके अलावा iPhone चार्जर पर भी 20 प्रतिशत का आयात शुल्क ( Import duty) लगता है। आयात शुल्क के अलावा, भारत में Apple प्रॉडक्ट्स पर 18% का Goods and Services Tax (GST) भी लगाया जाता है। बता दें कि  ये सभी शुल्क  स्मार्टफोन्स पर लगता है। जिससे भारत में एंटर करते ही फोन की एक्चुअल कीमत से की गुणा रेट बढ़  जाते है। 

इस तरह से अगर बात करें 2020 में, भारतीयों को iPhone 12 मिनी के शुरुआती संस्करण के लिए 69,900 रुपये खर्च करने पड़े , जबकि अमेरिकियों ने उसी डिवाइस को 51,287 रुपये ($ 699) में खरीदा, यानी 18,620 रुपये (37%) का अंतर है। 

इसके अलावा Apple अभी भी भारत में अपने स्मार्टफोन और बाकी प्रोडक्ट्स बेचने के लिए Third Party Manufacturers के Netwroks का इस्तेमाल करता है जिससे Seller, Distributor, Transport Agent और अन्य दुकानदार भी भारी कटौती करते हैं, जिससे अंतिम उपभोक्ताओं के लिए कीमत बढ़ जाती है। 

PunjabKesari

कब से है आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्ससेल?
प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे और फोन 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ऐपल के मुताबिक, आईफोन 15 Pro और आईफोन 15 Pro max ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध कराए जाएंगे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!