Edited By Radhika,Updated: 27 Feb, 2024 01:11 PM

गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी अपने पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई और अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और अभी इलाज के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी अपने पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई और अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और अभी इलाज के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
चिड़ियाघर में हुई हार्ट अटैक से मौत-
बताया जा रहा है कि गाज़ियाबाद के चिड़ियाघर में पति की हार्ट अटैक से मौत हुई थी, जिसके बाद उसकी डेड बॉडी को घर लाया गया। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के थाना कौशांबी के तहत आने वाले एलकॉन अपार्टमेंट में अंजलि (22) और उनके पति रहते थे। कहा जा रहा है कि वे दोनों चिड़ियाघर घूमने गए थे, जहां उसके पति को हार्ट अटैक आया था। किसी तरह पत्नी उन्हें लेकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने चेक अप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सदमा बर्दाशत नहीं कर पाई पत्नी-
पति की मौत की खबर के बाद से ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। पति की मौत का सदमा उससे बर्दाशत नहीं हुआ, जिसके बाद उसने 7 वीं मंज़िल से कूद कर जान देने की कोशिश की। मामले में परिवारवालों दवारा कोई पुलिस केस दर्ज नहीं करवाया।