क्या देश में फिर से लगाया जाएगा लॉकडाउन, जानिए क्या है सच?

Edited By Yaspal,Updated: 14 Sep, 2020 11:04 PM

will the lockdown be imposed again in the country know what is the truth

देश में एक मैसेज सोशल मीडिया पर तैजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर 25 सितंबर से देशव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि सरकार ने आज इन खबरों का खंडन किया है। पीआईबी की तरफ से जारी...

नई दिल्लीः देश में एक मैसेज सोशल मीडिया पर तैजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर 25 सितंबर से देशव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि सरकार ने आज इन खबरों का खंडन किया है। पीआईबी की तरफ से जारी एक पोस्ट में “फेक न्यूज” अलर्ट के साथ इस खबर का खंडन किया है। एक रिपोर्ट नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के नाम से ऑनलाइन माध्यम से साझा किया जा रहा था। साथ में एक स्क्रीनशॉट भी लगाया जा रहा था। जिसे एजेंसी के आदेश बताया जा रहा था।

स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ था, ""कोविड -19 के प्रसार और देश में मृत्यु दर में कमी लाने के लिए, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी योजना आयोग के साथ केंद्र सरकार को और सभी जिलो को आदेश देता है कि 25 सितंबर, आधी रात से शुरू होने वाले 46 दिनों के सख्त राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को फिर से लागू किया जाए। देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखना, इसलिए एनडीएमए मंत्रालय को "आदेश" के अनुसार योजना बनाने के लिए पूर्व सूचना जारी कर रहा है। दिनांक 10 सितंबर लिखा गया था।

प्रेस सूचना ब्यूरो ने इस वायरल खबर को फेक बताया है। PIB की तरफ से कहा गया है किनेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए एक आदेश का दावा है कि उसने सरकार को 25 सितंबर से देशव्यापी तालाबंदी फिर से लागू करने का निर्देश दिया है। पीआईबी की तरफ से तथ्य की जांच की गई। यह आदेश नकली है। एनडीएमए ने इस तरह के आदेश को फिर से लागू करने के लिए आदेश जारी नहीं किया है।

बताते चले कि मार्च के महीने में भारत सरकार की तरफ से लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। जिसके बाद देश भर में अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। साथ ही कोरोना के संक्रमण में भी कोई कमी नहीं देखने को मिली थी।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!