Winter School Holiday: इन राज्यों में छात्रों को बड़ी राहत! 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर तक स्कूल रहेंगे बंद

Edited By Updated: 23 Dec, 2025 10:28 AM

winter vacation in schools winter vacation announced amid severe cold

देशभर में सर्दी का सितम बढ़ने के साथ ही बच्चों के लिए राहत भरी खबर आ गई है। शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation) की घोषणा कर दी है। क्रिसमस से लेकर नए साल...

Winter School Holiday: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ने के साथ ही बच्चों के लिए राहत भरी खबर आ गई है। शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation) की घोषणा कर दी है। क्रिसमस से लेकर नए साल तक ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे जिससे छात्रों और शिक्षकों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी।

राज्यवार छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

विभिन्न राज्य सरकारों और शिक्षा विभागों द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, छुट्टियों का कैलेंडर कुछ इस प्रकार है:

राज्य / क्षेत्र छुट्टियों की अवधि
उत्तर प्रदेश 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025
पंजाब 22 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026
दिल्ली 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026
मध्य प्रदेश 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025
राजस्थान 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026
हिमाचल प्रदेश 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025
ओडिशा 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025
बिहार व झारखंड 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025
दक्षिण भारत (केरल, तमिलनाडु) 24 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026

जम्मू-कश्मीर: सबसे लंबी छुट्टियों का ऐलान

पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और शून्य से नीचे गिरते पारे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लंबी छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया है:

बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत

लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के कारण सुबह के समय बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही थी। छुट्टियों की घोषणा से न केवल बच्चों की मौज हो गई है बल्कि पैरेंट्स और टीचर्स ने भी खुशी जताई है। 25 दिसंबर (क्रिसमस) से लेकर 31 दिसंबर (नए साल की पूर्व संध्या) के बीच लगभग पूरे देश में शैक्षणिक गतिविधियां थमी रहेंगी।

कुछ राज्यों में स्थानीय मौसम की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) अपने स्तर पर छुट्टियों को आगे बढ़ाने या समय बदलने का निर्णय ले सकते हैं। अतः छात्र और अभिभावक अपने स्कूल या स्थानीय प्रशासन के संपर्क में जरूर रहें।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!