Edited By Ramanjot,Updated: 29 Jan, 2026 05:51 PM

बैंकिंग सेक्टर में पहले से काम कर चुके युवाओं के लिए State Bank of India (SBI) ने शानदार अवसर दिया है।
नेशनल डेस्क: बैंकिंग सेक्टर में पहले से काम कर चुके युवाओं के लिए State Bank of India (SBI) ने शानदार अवसर दिया है। SBI ने Circle Based Officer (CBO) भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत 2050 रेगुलर पद भरे जाएंगे, वहीं बैकलॉग पदों को मिलाकर कुल संख्या करीब 2200 से ज्यादा हो सकती है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
SBI CBO Recruitment 2026: जरूरी तारीखें
- नोटिफिकेशन जारी: 28 जनवरी 2026
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 29 जनवरी 2026
- आवेदन की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2026
- ऑनलाइन परीक्षा (संभावित): मार्च 2026
- एडमिट कार्ड: मार्च 2026 में जारी होने की उम्मीद
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में)
- इंजीनियरिंग, मेडिकल, CA, ICWA जैसी प्रोफेशनल डिग्री वाले उम्मीदवार भी योग्य हैं
अनुभव
- किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या RRB में
- ऑफिसर कैडर पर कम से कम 2 साल का अनुभव अनिवार्य। फ्रेशर्स आवेदन नहीं कर सकते।
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष
- आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी
भाषा
जिस सर्किल के लिए आवेदन करेंगे, उसकी स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी है।
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
SBI CBO भर्ती में चयन चार चरणों में किया जाएगा—
- ऑनलाइन परीक्षा (कुल 170 अंक)
- ऑब्जेक्टिव टेस्ट: 120 अंक
- डिस्क्रिप्टिव टेस्ट: 50 अंक
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / स्क्रीनिंग
- इंटरव्यू (50 अंक)
- लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट
सैलरी कितनी मिलेगी?
चयनित उम्मीदवारों को Junior Management Grade Scale-I में नियुक्त किया जाएगा।
शुरुआती बेसिक सैलरी: ₹48,480 प्रति माह
अन्य लाभ:
- महंगाई भत्ता (DA)
- HRA / लीव
- पेट्रोल अलाउंस
- मेडिकल सुविधा
कुल मिलाकर CTC काफी आकर्षक रहती है
आवेदन शुल्क
- General / OBC / EWS: ₹750
- SC / ST / PwBD: कोई शुल्क नहीं
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं—
- sbi.co.in
- sbi.bank.in (Career Section)