बिना डेबिट कार्ड के बैंक से पैसे निकालना हुआ इतना आसान, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे

Edited By Updated: 18 Aug, 2025 01:51 PM

withdraw cash without atm card using aadhaar  fingerprint

आज के समय में डिजिटल भुगतान तेजी से बढ़ रहा है। हम ज्यादातर चीजें ऑनलाइन करते हैं, चाहे मोबाइल से बिल भरना हो या किसी को पैसे भेजना हो। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आती है जब हमें नकद यानी कैश की जरूरत पड़ती है। खासकर छोटे शहरों या गांवों में कैश ही...

नेशनल डेस्क: आज के समय में डिजिटल भुगतान तेजी से बढ़ रहा है। हम ज्यादातर चीजें ऑनलाइन करते हैं, चाहे मोबाइल से बिल भरना हो या किसी को पैसे भेजना हो। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आती है जब हमें नकद यानी कैश की जरूरत पड़ती है। खासकर छोटे शहरों या गांवों में कैश ही चलन में है। लेकिन कभी-कभी हमारे पास डेबिट कार्ड नहीं होता या वह खो जाता है। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? चिंता मत करें, अब आप आधार कार्ड की मदद से भी बैंक से पैसा निकाल सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसे निकालना कैसे संभव हुआ?

आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के जरिये उपलब्ध हुई है। AePS को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया है। यह एक सुरक्षित और सरल तरीका है जिसमें आपको केवल अपना आधार नंबर और फिंगरप्रिंट की जरूरत होती है। इस सिस्टम के जरिए आप न केवल पैसे निकाल सकते हैं बल्कि जमा भी कर सकते हैं, अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट भी ले सकते हैं। इसके लिए न तो आपको एटीएम कार्ड की जरूरत होती है न PIN या OTP डालना पड़ता है।

आधार से पैसे निकालने के लिए जरूरी शर्तें

  1. आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

  2. बैंक खाता उसी आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए जो आपके पास है।

  3. फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के जरिए ही ट्रांजैक्शन किया जाता है।

यदि ये शर्तें पूरी हैं तो आप कहीं भी बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट या माइक्रो एटीएम की मदद से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

कैसे निकालें आधार से पैसे? आसान स्टेप्स में जानें

  1. निकटतम बैंकिंग प्रतिनिधि या माइक्रो एटीएम पर जाएं: ये व्यक्ति बाजार या बैंक शाखा के बाहर भी मिल जाते हैं। इन्हें BC एजेंट कहा जाता है। इनके पास पोर्टेबल मशीन होती है जिसे माइक्रो एटीएम कहते हैं।

  2. आधार नंबर दर्ज करें: एजेंट की मशीन में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

  3. फिंगरप्रिंट स्कैन करें: अपनी उंगली फिंगरप्रिंट स्कैनर में रखें जिससे आपकी पहचान आधार डेटाबेस से हो सके।

  4. कैश विड्रॉल विकल्प चुनें: मशीन में पैसे निकालने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

  5. राशि दर्ज करें: जितने रुपये निकालने हैं, उसे दर्ज करें।

  6. ट्रांजैक्शन पूरा करें: पहचान होते ही पैसे तुरंत मिल जाएंगे। साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजैक्शन की सूचना SMS के जरिए आएगी।

AePS से पैसे निकालने में ध्यान देने योग्य बातें

  • आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

  • केवल वही बैंक खाता काम करता है जो आधार से प्राइमरी अकाउंट के रूप में जुड़ा हो।

  • ट्रांजैक्शन में OTP या PIN की जरूरत नहीं होती, सिर्फ फिंगरप्रिंट से ऑथेंटिकेशन होता है।

  • बैंक अपनी सुविधा और सुरक्षा के अनुसार रोजाना निकासी की लिमिट निर्धारित करते हैं।

  • अधिकतर बैंकों में यह लिमिट ₹50,000 प्रति दिन तक होती है।

  • RBI ने कोई खास लिमिट तो नहीं लगाई है, पर बैंक अपने नियम बना सकते हैं।

  • ट्रांजैक्शन सुरक्षित होता है क्योंकि यह फिंगरप्रिंट आधारित है।

AePS के फायदे और सुरक्षा

AePS प्रणाली का सबसे बड़ा फायदा है इसकी आसानी और सुरक्षा। जब आपको डेबिट कार्ड नहीं मिलता या खो जाता है तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। आप बिना PIN या OTP के, केवल फिंगरप्रिंट की मदद से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा यह तरीका उन इलाकों में भी बहुत काम आता है जहां एटीएम की सुविधा सीमित है। बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के माध्यम से यह सेवा हर छोटे से छोटे गांव तक पहुंचाई जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!