Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Nov, 2025 11:15 AM

नोएडा में पहले ही एक सिर कटी महिला लाश मिलने के मामले की जांच चल रही थी कि अब शहर में एक और सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है। इस बार संदिग्ध हड्डियां मिली हैं, जो कपड़े में लिपटी हुई नाले में पड़ी थीं।
नेशनल डेस्क: नोएडा में पहले ही एक सिर कटी महिला लाश मिलने के मामले की जांच चल रही थी कि अब शहर में एक और सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया है। इस बार संदिग्ध हड्डियां मिली हैं, जो कपड़े में लिपटी हुई नाले में पड़ी थीं।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-34 का है। जैसे ही पुलिस को हड्डियों की सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फिलहाल हड्डियों को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि यह हड्डियां मानव की हैं या किसी जानवर की, और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इस घटना की पृष्ठभूमि में ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले ही नोएडा के सेक्टर-108 नाले से एक महिला का सिर कटा शव मिला था। अब हड्डियों का नाले में मिलना एक नया सवाल और चिंता का विषय बन गया है। पुलिस मामले की तहकीकात के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हड्डियां किसके हैं और क्यों फेंकी गईं।