LIC की इस स्कीम से आप भी पा सकते हैं 25 लाख रुपए का रिटर्न, जानें पूरी प्रक्रिया

Edited By Updated: 15 Aug, 2025 09:12 PM

you can also get a return of rs 25 lakh from this scheme of lic

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘जीवन आनंद’ पॉलिसी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस योजना की खास बात यह है कि आप रोजाना सिर्फ 45 रुपए की बचत से 25 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। बीमा सुरक्षा के साथ-साथ शानदार रिटर्न देने वाली...

नेशनल डेस्कः अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी छोटी-छोटी बचत भविष्य में एक बड़ा फंड बन जाए, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘जीवन आनंद’ पॉलिसी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस योजना की खास बात यह है कि आप रोजाना सिर्फ 45 रुपए की बचत से 25 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। बीमा सुरक्षा के साथ-साथ शानदार रिटर्न देने वाली यह स्कीम लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रही है।

क्या है LIC जीवन आनंद पॉलिसी?

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है जो निवेश के साथ-साथ बीमा सुरक्षा भी देती है। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पर आपको बड़ा फंड मिलता है, और बीमा कवर भी पूरी अवधि तक बना रहता है।

कैसे बनेगा 25 लाख रुपए का फंड?

इस योजना में अगर आप हर साल करीब ₹16,300 निवेश करते हैं यानी प्रति माह लगभग ₹1,358 या प्रतिदिन ₹45 तो 35 साल बाद यह निवेश आपको लगभग ₹25 लाख तक का रिटर्न दे सकता है।

इस दौरान आपका कुल निवेश लगभग ₹5,70,500 होगा। पॉलिसी के मैच्योर होने पर आपको यह लाभ मिलता है:-

बेसिक सम एश्योर्ड: ₹5,00,000

रिविजनरी बोनस: ₹8,60,000 (लगभग)

फाइनल एडिशनल बोनस: ₹11,50,000 (लगभग)

इस तरह कुल मिलाकर पॉलिसीधारक को ₹25 लाख के करीब मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है।

डबल बोनस का फायदा

इस पॉलिसी में LIC हर साल पॉलिसीधारक को रिविजनरी बोनस देती है। इसके अलावा, पॉलिसी की मैच्योरिटी पर एकमुश्त फाइनल एडिशनल बोनस भी मिलता है। यह डबल बोनस का लाभ तभी मिलता है जब आपकी पॉलिसी कम से कम 15 साल पुरानी हो।

बीमा कवर और अतिरिक्त राइडर्स

यह पॉलिसी सिर्फ निवेश का विकल्प नहीं, बल्कि बीमा सुरक्षा भी देती है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को बेसिक सम एश्योर्ड के साथ 125% का डेथ बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा, इस योजना में चार प्रकार के राइडर्स जोड़े जा सकते हैं:-

- एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट

- डिसेबिलिटी राइडर

- क्रिटिकल इलनेस राइडर

- टर्म इंश्योरेंस राइडर

यह पॉलिसी उन लोगों के लिए आदर्श है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और साथ ही जीवन बीमा का लाभ भी लेना चाहते हैं। छोटे निवेश से भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार करने की योजना बनाने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!