Double Salary In Abroad: विदेश जाते ही हो जाती है सैलरी डबल, जानिए कौन हैं ये खुशकिस्मत लोग जिनकी लगती है लॉटरी

Edited By Updated: 18 Jul, 2025 09:42 AM

you get a lot of money abroad these people s salary is in lakhs

बेहतर वेतन, अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और लाइफस्टाइल में बदलाव की इच्छा के लिए अक्सर भारतीय युवाओं को विदेश में नौकरी करने का चस्का लगता है। भारत से हर साल लाखों की संख्या में युवा विदेश में नौकरी के लिए जाते हैं। इस समय दुनियाभर में तीन करोड़ से भी...

नेशनल डेस्क। बेहतर वेतन, अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और लाइफस्टाइल में बदलाव की इच्छा के लिए अक्सर भारतीय युवाओं को विदेश में नौकरी करने का चस्का लगता है। भारत से हर साल लाखों की संख्या में युवा विदेश में नौकरी के लिए जाते हैं। इस समय दुनियाभर में तीन करोड़ से भी ज़्यादा भारतीय रह रहे हैं जिससे भारत उन देशों में शामिल हो गया है जहाँ के लोग विदेशों में जाकर ज़्यादा बसते हैं।

विदेशों में सबसे ज़्यादा ज़रूरत हेल्थकेयर, आईटी, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर और एग्रीकल्चर में लोगों की होती है। आइए इसी क्रम में जानते हैं कि आखिर वो कौन से स्पेशल स्किल्स वाले लोग होते हैं जिनको विदेश जाने के बाद डबल सैलरी मिलती है और लाखों रुपये की कमाई होती है।

यह भी पढ़ें: High-Voltage Action In Delhi! अचानक 5 स्टार होटल की छत पर उतरे NSG कमांडो, चॉपर से की धांसू एंट्री, जानिए क्यों? (Video)

किन लोगों को मिलती है डबल सैलरी?

आमतौर पर विदेश जाने वाले किन लोगों को डबल सैलरी मिलती है यह कुछ खास कारकों पर निर्भर करता है:

  • उच्च कौशल वाले पेशेवर: टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आईटी, डॉक्टर्स या फिर सीईओ जैसे पेशेवर जिनकी विदेशों में अत्यधिक मांग है उन्हें अच्छी सैलरी मिलती है।

  • तकनीकी विशेषज्ञता: आईटी, इंजीनियरिंग, डेटा साइंस आदि में कुशल लोगों की विदेशों में बहुत मांग है इसलिए उन्हें वहाँ मोटी सैलरी भी मिलती है।

  • खास क्षेत्र में अनुभव: अगर किसी के पास किसी खास क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव है तो विदेश में ज़्यादा आकर्षक सैलरी पैकेज मिलता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Rain Alert: इन राज्यों में 18,19,20,21,22 और 23 जुलाई को होगी जमकर बरसात, IMD का रेड अलर्ट जारी

इन प्रोफेशन्स में मिलती है मोटी कमाई

कुछ खास प्रोफेशन्स ऐसे हैं जहाँ विदेश में सैलरी भारत की अपेक्षा डबल या उससे भी ज़्यादा हो सकती है:

  • डॉक्टर्स: एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन और साइकियाट्रिस्ट जैसे खास डॉक्टर्स विदेश में हाई सैलरी उठाते हैं।

  • वित्तीय पेशेवर: इन्वेस्टमेंट बैंकर, सीएफओ, वित्तीय विश्लेषक और अन्य वित्त पेशेवर विदेशों में हाई सैलरी पर काम करते हैं।

  • कॉर्पोरेट लॉयर और मैनेजमेंट पेशेवर: इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी विदेशों में आकर्षक वेतन मिलता है।

  • खास तकनीकी भूमिकाएँ: तेल और गैस उद्योग में काम करने वाले या कुछ खास इंजीनियर्स को भी अच्छी-खासी सैलरी मिलती है।

इसके अलावा कुछ देशों में काम करने की स्थिति और जीवनयापन में होने वाले खर्चे की वजह से भी सैलरी में अंतर देखने को मिलता है। विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह जानना ज़रूरी है कि किन क्षेत्रों में कौशल विकास करने से उन्हें बेहतर अवसर मिल सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!