अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, BJP और चुनाव आयोग मिलकर सपा के वोट कम करने की बना रहे रणनीति

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 03:33 PM

bjp and election commission together are cutting sp votes says akhilesh yadav

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर समाजवादी पार्टी के वोट कम करने की रणनीति बना रहे हैं। उनका दावा है कि 2024 में जिन सीटों पर सपा जीती थी, वहां करीब 50 हजार वोट हटाने की तैयारी चल रही है। अखिलेश ने SIR प्रक्रिया पर सवाल...

नेशनल डेस्क : समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोनों मिलकर आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी के वोट कम कराने की कोशिश कर रहे हैं।

अखिलेश का आरोप - हमारी जीती सीटों पर 50 हजार वोट हटाने की तैयारी

अखिलेश यादव ने दावा किया कि पार्टी को कई जगहों से जानकारी मिली है कि 2024 में जिन विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी, वहां मतदाता सूची से करीब 50,000 नाम हटाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यही तरीका पश्चिम बंगाल में अपनाने की भी योजना है।

उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान पहले भी विपक्षी दलों के वोट हटाए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार इसे बहुत संगठित तरीके से किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह बूथ स्तर पर लगातार समीक्षा कर रही है ताकि कोई भी वैध वोट कट न पाए।

SIR का समय बढ़ाने की मांग

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह सभी राजनीतिक दलों को स्पष्ट SOP जारी करे, ताकि हर किसी को पता हो कि प्रक्रिया क्या है। उन्होंने UP में SIR की समयसीमा बढ़ाने की भी मांग की, क्योंकि यह काम बड़ा है और इसे जल्दबाज़ी में पूरा नहीं किया जा सकता। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में चौकन्नी है और किसी भी तरह वोट कम कराने की साजिश को रोकने की पूरी कोशिश करेगी।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!