Edited By Vatika,Updated: 29 Jan, 2026 10:21 AM

देहाती इलाके राजा सांसी के गांव ओठिया में भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद,.
राजा सांसी (नीरज): देहाती इलाके राजा सांसी के गांव ओठिया में भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गांव के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, जहां कीचड़ होने के कारण दो मोटरसाइकिल सवार युवक धीमी रफ्तार से गुजर रहे थे। उनके पास बड़े बैग थे।
स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने युवकों को रुकने का इशारा किया। यह देख दोनों युवक घबरा गए और अपनी मोटरसाइकिल व बैग मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जब गांव के लोगों, जिनमें सरपंच भी शामिल थे, ने बैग खोलकर देखे तो अंदर भारी मात्रा में नशा बरामद हुआ। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान बैगों से करीब 43 किलो हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 215 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और यह जांच की जा रही है कि यह खेप कहां से लाई जा रही थी और किसे पहुंचाई जानी थी।