पंजाब ने प्रभावशाली बेंगलुरु रोड शो आयोजित किया

Edited By Updated: 14 Oct, 2025 09:10 PM

three persons arrested before diwali

पंजाब ने प्रभावशाली बेंगलुरु रोड शो आयोजित किया

 


चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (अर्चना सेठी)पिछले महीने आयोजित एनसीआर रोड शो की शानदार सफलता के बाद, पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा की मौजूदगी में प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 के तहत अपनी पहुंच को जारी रखते हुए बेंगलुरु में एक प्रभावशाली रोड शो आयोजित किया।

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के साथ बैठकें की गईं और इसके बाद द ओबेरॉय, एम.जी. रोड, बेंगलुरु में पंजाब सत्र का आयोजन किया गया।उन्होंने आगे कहा कि कंपनियों के साथ बैठकों के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने सेमीकंडक्टर और एआई क्षेत्र की अग्रणी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान कंपनी ने इस क्षेत्र में अपनी आवश्यकताओं पर चर्चा की।

उन्होंने आगे बताया कि स्पेशलिटी स्टील और अलॉय उद्योग की अग्रणी कंपनी अरजस स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 350 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पंजाब में अपने संचालन के विस्तार की योजना की घोषणा की।

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि अतिथि सत्कार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड राज्य में नए हेरिटेज होटलों और पर्यटन अवसंरचना से संबंधित परियोजनाओं का अध्ययन करेगी।

उन्होंने बताया कि आईटी और आईटीईएस सेक्टर की प्रतिनिधि कंपनी सोनेट सॉफ्टवेयर लिमिटेड ने पंजाब में डिजिटल परिवर्तन, क्लाउड, डेटा एनालिटिक्स और एआई-आधारित सेवाओं की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एयरोस्पेस और रक्षा तकनीक की अग्रणी कंपनी आइडिया फोर्ज के साथ उन्नत यूएवी और एकीकृत एरियल निगरानी प्रणालियों पर भी चर्चा हुई।

अन्य विवरण सांझे करते हुये उन्होंने कहा कि एरोसपेस और रक्षा क्षेत्र की नुमायंदगी करने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमटिड (एच. ए. एल.) के साथ विक्रेता और सप्लायर समर्थकी पहलकदमियां, ख़ास कर इंजीनियरिंग क्षेत्र में एम. एस. एम. ई. यूनिटों को शामिल करके क्षेत्र में रक्षा और एरोसपेस ईकोसिस्टम को मज़बूत करने के मौकों के बारे आपसी चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि शाम के पंजाब सत्र में तकनीकी क्षेत्र के उद्यमियों और उद्योगपतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस सत्र के दौरान वाइब्राकॉस्टिक के अध्यक्ष और हैड आफ ऑपरेशन इंडिया श्री जगमिंदर सिंह बावा, नेटस्मार्ट्ज के सह-संस्थापक एवं सीईओ श्री मनीपाल धारीवाल, आईटीसी के निदेशक  हेमंत मलिक और हारटेक्स के निदेशक वरुण सुरेखा ने पंजाब में निवेश और संचालन के अपने अनुभव साझा किए।

एसटीपीआई मोहाली और एसटीपीआई बेंगलुरु के निदेशकों ने निवेशकों से अपील की कि वे गुरुग्राम और बेंगलुरु के बाद मोहाली को उत्तर भारत में अगले आईटी/जीसीसी/डेटा सेंटर के लिए प्राथमिक स्थान के रूप में विचार करें, जहाँ टीयर-2 लागतों पर टीयर-1 क्षमताओं के साथ साथ ट्रैफिक और भीड़-भाड़ से दूर और प्रमुख शोध संस्थानों से प्रशिक्षित कुशल स्टाफ तक सहज पहुँच की पेशकश करता है।

सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी (एससीएल), मोहाली के महानिदेशक ने राज्य के उभरते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम और भारत की तकनीकी तथा विनिर्माण आवश्यकताओं को पूरा करने में पंजाब की क्षमताओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जेट्रो, ईओ, एसटीपीआई, वाईपीओ, टीआईई, एसआईडीएम, आईईएसए और अन्य प्रमुख व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने पंजाब के सुधारवादी दृष्टिकोण और निवेशक-हितैषी प्रशासन पर अपने विचार साझा किए।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!