Fact Check: क्या डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की?

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 04:10 PM

fact check trump s viral post targeting modi found to be fake

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से आलोचना की है। इस वायरल पोस्ट में ट्रंप ने भारत को दिए गए सहयोग और अच्छे...

FACT CHECK: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से आलोचना की है। इस वायरल पोस्ट में ट्रंप ने भारत को दिए गए सहयोग और अच्छे सौदों का ज़िक्र करते हुए कथित तौर पर यह भी कहा कि मोदी ने "एक शुक्रिया तक नहीं कहा" और यह "अनादर कभी नहीं भुलाया जाएगा।" पोस्ट में ट्रंप के हवाले से भारत-पाकिस्तान के युद्धविराम में भूमिका का दावा भी किया गया है, साथ ही यह भी कहा गया कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए था।

PunjabKesari

फैक्ट चेक: क्या ये दावा सही है?

इस कथित बयान की सच्चाई जानने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक ट्रुथ सोशल अकाउंट की समीक्षा की गई। फैक्ट चेकिंग में सामने आया कि ऐसा कोई बयान, ट्वीट या पोस्ट उनके सत्यापित अकाउंट पर मौजूद नहीं है। ट्रंप के पिछले सभी बयानों और हालिया पोस्ट्स की जाँच में भी यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी या भारत के बारे में इस तरह का कोई नकारात्मक बयान नहीं दिया है। हालांकि यह सच है कि अमेरिका ने भारत पर 25% का नया टैरिफ लगाया है, लेकिन उस आधिकारिक आदेश में भी मोदी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है।

कैसे हुआ यह पोस्ट वायरल?

वायरल पोस्ट X (पहले ट्विटर) पर एक यूज़र द्वारा शेयर की गई, जिसमें ट्रंप के नाम से एक लंबा बयान दिया गया। बयान में अमेरिका की ओर से भारत को “बेहतरीन सौदे, रक्षा सहयोग और बड़ी भीड़” दिए जाने का दावा था और भारत की "चुप्पी" पर नाराज़गी जाहिर की गई थी। एक यूज़र ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए तंज कसा कि “अब ट्रंप एक ठुकराए हुए प्रेमी की तरह व्यवहार कर रहे हैं और मोदीजी उन्हें चुप करा रहे हैं।” इसी तरह के व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के साथ पोस्ट को शेयर किया गया, जिससे कई लोगों को यह सच लगने लगा।
 

डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर हालिया नीति

हालांकि ट्रंप ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, फिर भी 31 जुलाई 2025 को उन्होंने भारत सहित कई देशों पर 25% टैरिफ लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश के तहत अमेरिका में आने वाले कुछ उत्पादों पर 10% से 41% तक शुल्क लगाया जाएगा। इसे अमेरिका की "पारस्परिक टैरिफ नीति" (reciprocal tariff policy) कहा जा रहा है, जिसका मकसद अमेरिका के मज़दूरों और निर्माताओं को घरेलू स्तर पर बढ़ावा देना है। यह टैरिफ 7 अगस्त 2025 से लागू होगा।

वायरल दावा पूरी तरह झूठा है

  • ट्रंप ने मोदी पर सार्वजनिक रूप से कोई हमला नहीं किया
  • उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसा कोई बयान नहीं मिला
  • वायरल पोस्ट एक मनगढ़ंत और भ्रामक कंटेंट है
  • टैरिफ की घोषणा वास्तविक है लेकिन भारत को लेकर उसमें भी कोई टिप्पणी नहीं

इसलिए सोशल मीडिया पर फैल रही यह पोस्ट पूरी तरह फेक है। यूज़र्स को ऐसे दावों को बिना जांचे-परखे आगे साझा नहीं करना चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!