Edited By Tanuja,Updated: 09 Dec, 2025 05:50 PM

इटली के उप-प्रधानमंत्री Antonio Tajani तीन दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। नई दिल्ली और मुंबई में उनकी मुलाकात विदेश मंत्री S. Jaishankar और अन्य नेताओं से होगी। बातचीत में व्यापार, रक्षा, स्वच्छ उर्जा, टेक्नोलॉजी और Indo-Pacific रणनीति पर सहयोग आगे...
International Desk: इटली के उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री Antonio Tajani जल्द ही भारत के तीन दिन के औपचारिक दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे के दौरान वे भारत में विदेश मंत्री S. Jaishankar से बातचीत करेंगे। Tajani की यात्रा के दौरान वे नई दिल्ली के अलावा मुंबई भी जाएँगे, जहाँ वह विभिन्न ऑफिसियल कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यह दौरा उस पृष्ठभूमि में हो रहा है, जब 23 नवंबर को Narendra Modi और उनके इटली समकक्ष Giorgia Meloni ने जी-20 समिट के दौरान रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचार किया था।
पिछली मुलाकातों और बातचीतों के आधार पर, भारत–इटली के बीच व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, उर्जा, स्वच्छ उर्जा और टेक्नोलॉजी, स्टार्ट-अप, नवाचार, शिक्षा और शोध, युवक-पेशेवरों की आवाजाही, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने की संभावना है।दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि 2025–29 के लिए बनाए गए Joint Strategic Action Plan (JSAP) के अंतर्गत, भारत–इटली रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
Tajani पहले भी कह चुके हैं कि भारत, इटली के लिए Indo-Pacific क्षेत्र में स्थिरता का एक अहम साथी है और इस दौरे में इसी रणनीतिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की बातें होंगी। इटली हाल ही में घोषित किए गए EU-India Free Trade Agreement (FTA) के शीघ्र अंतिम रूप दिए जाने का समर्थन भी करता रहा है, और इस दौरे में इस पर प्रगति की समीक्षा हो सकती है।