Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Jun, 2025 01:30 PM

आम इंटरनेट यूजर्स सिर्फ एक छोटे से हिस्से तक सीमित रहते हैं, लेकिन इससे कई गुना बड़ा हिस्सा इंटरनेट का ऐसा भी है, जहां गैरकानूनी सौदे होते हैं। इसी काली दुनिया को कहते हैं डार्क वेब। डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है जो सर्च इंजनों से छुपा होता है।...
नेशनल डेस्क: आम इंटरनेट यूजर्स सिर्फ एक छोटे से हिस्से तक सीमित रहते हैं, लेकिन इससे कई गुना बड़ा हिस्सा इंटरनेट का ऐसा भी है, जहां गैरकानूनी सौदे होते हैं। इसी काली दुनिया को कहते हैं डार्क वेब। डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है जो सर्च इंजनों से छुपा होता है। इसे आम ब्राउज़रों (जैसे Chrome, Safari) से एक्सेस नहीं किया जा सकता। इसे देखने के लिए TOR (The Onion Router) जैसे खास ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है।
इंटरनेट का असली नक्शा
-
Surface Web (4%): गूगल, यूट्यूब, फेसबुक जैसे सामान्य साइट्स
-
Deep Web (90% से ज्यादा): पासवर्ड प्रोटेक्टेड साइट्स जैसे बैंकिंग, ईमेल, प्राइवेट डेटा
-
Dark Web: डीप वेब का छोटा लेकिन खतरनाक हिस्सा, जहां गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं
कैसे काम करता है डार्क वेब?
डार्क वेब की सबसे खास बात होती है — गुमनामी। यहां यूजर का नाम, लोकेशन और पहचान छुपी रहती है। इसका इस्तेमाल कई तरह की सुरक्षा तकनीकों से होता है:
-
ओनियन राउटिंग: यूजर का डेटा कई कंप्यूटरों से होकर गुजरता है, जिससे ट्रैक करना मुश्किल होता है
-
इंक्रिप्टेड कनेक्शन: डेटा को कोड में बदल दिया जाता है, जिसे बिना स्पेशल कुंजी के समझा नहीं जा सकता
-
बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो पेमेंट: लेन-देन में कैश नहीं बल्कि डिजिटल करेंसी होती है, जिसे ट्रेस करना कठिन होता है
डार्क वेब पर क्या-क्या बिकता है?
डार्क वेब पर मिलने वाली चीजें चौंकाने वाली होती हैं:
-
हत्या की सुपारी देना और लेना
-
अवैध हथियारों की बिक्री और खरीद
-
ड्रग्स और साइकोट्रोपिक दवाओं का अवैध व्यापार
-
चोरी हुए बैंक डिटेल्स और पासवर्ड बेचना
-
फर्जी डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट और आधार कार्ड की बिक्री
-
ब्लैकमेलिंग के लिए निजी फोटो और वीडियो की नीलामी
-
हैकिंग टूल्स और वायरस सॉफ्टवेयर
क्यों है डार्क वेब खतरनाक?
डार्क वेब पर यूजर का डेटा बहुत आसानी से लीक हो सकता है। साइबर क्रिमिनल्स यहां लोगों की पहचान चुराकर फर्जी काम करते हैं। कई बार लोगों को जाल में फंसा कर ब्लैकमेल भी किया जाता है। इसके अलावा, जो लोग पहली बार curiosity में TOR ब्राउजर खोलते हैं, वो गलत साइट्स पर जाकर अपनी डिवाइस को मालवेयर से संक्रमित कर लेते हैं।
क्या डार्क वेब पूरी तरह से अवैध है?
नहीं, डार्क वेब का इस्तेमाल कुछ वैध कामों के लिए भी किया जाता है:
लेकिन अधिकांश यूजर्स इसका दुरुपयोग ही करते हैं, जो कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है।
कैसे बचें डार्क वेब के खतरे से?
-
TOR ब्राउजर से दूर रहें अगर आप जानकार नहीं हैं
-
कोई संदिग्ध लिंक न खोलें, खासकर जो अनजान मेल में आए
-
अपने पासवर्ड्स को रेगुलर बदलें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें
-
VPN और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें
-
बच्चों को डिवाइस पर अकेला इंटरनेट एक्सेस न दें