भारत में लॉन्च हुआ 4 हजार रुपये से कम कीमत वाला टचस्क्रीन फोन, जानिए इसकी अनोखी खासियतें!

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 04:18 PM

launched touchscreen phone under 4000 in india unique features

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नया हाइब्रिड फोन HMD Touch 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4 हजार रुपये से कम है। यह फोन 3.2 इंच की टच स्क्रीन, 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, VGA फ्रंट कैमरा और 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 64MB रैम, 128MB स्टोरेज और 1950mAh...

नेशनल डेस्कः नोकिया की पैरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया हाइब्रिड फोन HMD Touch 4G लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है और इसे भारत का पहला हाइब्रिड फोन बताया जा रहा है। इस फोन में कीपैड नहीं है और यह पूरी तरह टचस्क्रीन आधारित है। कंपनी ने इसे नोकिया के क्लासिक लुक के साथ पेश किया है।

डुअल सिम सपोर्ट

HMD Touch 4G में 3.2 इंच की क्यूवीजीए टच स्क्रीन दी गई है, जो छोटे आकार के फोन में बेहतर उपयोगिता प्रदान करती है। यह फोन RTOS टच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट (नैनो + नैनो) और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है। फोन में 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश यूनिट के साथ दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल (VGA) फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फीचर्स

प्रोसेसर: यूनिसोक T127

बैटरी: 1950mAh, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ, कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 30 घंटे तक चल सकती है।

कनेक्टिविटी: 4G LTE CAT4, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Beidou

ऑडियो: 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो (वायर्ड/वायरलेस), एमपी3 प्लेयर

डिज़ाइन: फोन सियान और डार्क ब्लू कलर विकल्पों में उपलब्ध है।

सुरक्षा: IP52 रेटिंग जो पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!