Edited By PTI News Agency,Updated: 20 Apr, 2021 12:06 AM

कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि राज्य विधानसभा चुनाव के आखिरी के तीन चरणों के मतदान को स्थगित कर दिया जाए।
कोलकाता, 19 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि राज्य विधानसभा चुनाव के आखिरी के तीन चरणों के मतदान को स्थगित कर दिया जाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि इस समय यह फैसला किया जाए कि लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है या फिर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान।
उन्होंने आग्रह किया, ‘‘रमजान खत्म होने और कोरोना महामारी के मंद पड़ने के बाद मतदान कराया जाए।’’
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।