नोटबंदी के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, अब प्‍लास्टिक के नोटों की होगी छपाई

Edited By Updated: 09 Dec, 2016 05:17 PM

plastic currency  parliament

सरकार ने आज संसद को बताया कि प्लास्टिक करंसी नोटों की छपाई का फैसला लिया जा चुका है और इसके लिए जरूरी मटीरियल जुटाने का काम शुरू हो गया है।

नई दिल्लीः सरकार ने आज संसद को बताया कि प्लास्टिक करंसी नोटों की छपाई का फैसला लिया जा चुका है और इसके लिए जरूरी मटीरियल जुटाने का काम शुरू हो गया है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा को बताया, 'प्लास्टिक या पॉलिस्टर की परत वाले बैंक नोटों की छपाई का फैसला लिया गया है। मटीरियल की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।' उनसे पूछा गया था कि क्या आर.बी.आई. की तरफ से कागज के नोटों की जगह प्लास्टिक नोट लाने का कोई प्रस्ताव है?

5 शहरों में 10 रुपए के एक अरब प्लास्टिक नोट
दरअसल, रिजर्व बैंक फील्ड ट्रायल के बाद लंबे समय से प्लास्टिक करंसी नोट लाने पर विचार कर रहा है। फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को बताया था कि फील्ड ट्रायल के तौर पर भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर चयनित 5 शहरों में 10-10 रुपए के एक अरब प्लास्टिक नोट उतारे जाएंगे। इसके लिए कोची, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर का चयन किया गया था।

प्लास्टिक नोट के फीचर्स
* प्लास्टिक नोट औसतन 5 सालों तक सुरक्षित रहेंगे यानी पेपर के नोटों की तुलना में दोगुना से ज्यादा
* इसकी नकल करना भी कठिन है
* ये कागज के नोटों की तुलना में ज्यादा साफ-सुथरे दिखते हैं। इन्हें पॉलीमर नोट भी कहा जाता है।
* एक अध्यययन के मुताबिक पेपर वाले नोट की तुलना में प्लास्ट‍िक नोट से ग्लोबल वार्मिंग में 32 फीसदी की कमी और एनर्जी डिमांड में 30 फीसदी की कमी आती है
* प्लास्ट‍िक वाले नोटों का वजन पेपर वाले नोटों की तुलना में कम होता है, ऐसे में इनका ट्रांस्पोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन भी आसान होता है।
* सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नोटों को नकल से सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक नोट शुरू किया था।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!