जाली करंसी छापने वाले अब विदेशों से कागज और स्याही आदि मंगवाने लगे

Edited By ,Updated: 06 Dec, 2023 05:37 AM

those printing fake currency now started importing paper and ink etc from abroad

केंद्र सरकार ने काला धन और नकली करंसी समाप्त करने के लिए 8 नवम्बर, 2016 को 500 और 1000 रुपए के प्रचलित करंसी नोट बंद करके 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे, परन्तु यह बुराई अभी भी जारी हैै।

केंद्र सरकार ने काला धन और नकली करंसी समाप्त करने के लिए 8 नवम्बर, 2016 को 500 और 1000 रुपए के प्रचलित करंसी नोट बंद करके 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे, परन्तु यह बुराई अभी भी जारी हैै। 

* 6 अगस्त को गुवाहाटी (असम) पुलिस ने नकली नोटों का धंधा करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके 10 लाख रुपए मूल्य की नकली करंसी के अलावा प्रिंटर तथा अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की।
* 24 अगस्त को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने नकली नोट छापने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश करके 10, 20, 50,100 और 200 रुपए वाले नोटों के रूप में कुल 11,110 रुपए के नकली नोट जब्त किए। 
* 6 सितम्बर को मुरैना (मध्य प्रदेश) के वीरमपुरा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह से प्रिंटर व अन्य सामग्री के साथ 28,000 रुपए से अधिक की नकली करंसी पकड़ी। 

* 6 अक्तूबर को दिल्ली पुलिस ने नकली करंसी का धंधा चलाने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे 19.74 लाख रुपए से अधिक के नकली नोट बरामद किए। 
* 6 नवम्बर को गया (बिहार) में 2 लोगों के कब्जे से 63,300 रुपए मू्ल्य के 100-100 रुपए के नकली नोट पकड़े गए।
* 10 नवम्बर को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में जाली नोट सप्लाई करने वाले 2 शातिरों से 100 रुपए मूल्य वाले 49 जाली नोट बरामद किए गए। 

* 1 दिसम्बर को गुवाहाटी में एक आप्रेशन के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू करके उससे 32,000 रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद किए।  
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजैंसी ने उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार और महाराष्टï्र में नकली भारतीय करंसी का धंधा करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में नकली नोट, नकली नोट छापने वाला कागज, प्रिंटर और डिजिटल गैजेट आदि जब्त किए हैं। 

छापों के दौरान शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार एक आरोपी सीमावर्ती देशों से नकली नोट और इनकी छपाई का सामान खरीदता था। 
जाली करंसी देश की अर्थव्यवस्था को भारी चोट पहुंचाती है। अत: इसके  निर्माण या सप्लाई से जुड़े लोगों के विरुद्ध देशद्रोह के आरोप में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस बुराई पर रोक लग सके।—विजय कुमार

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!