25 वर्षों के बाद बंद हुआ ऑडी टीटी का प्रोडक्शन, ग्योर प्लांट से हुआ आखिरी यूनिट रोलआउट

Edited By Updated: 27 Nov, 2023 04:34 PM

audi tt production stopped after 25 years last unit rolled out from gyor plant

ऑडी ने हंगरी में ब्रांड के ग्योर प्लांट में अपनी असेंबली लाइन से आखिरी टीटी स्पोर्ट्स कार मॉडल लॉन्च कर किया है।

ऑटो डेस्क: ऑडी ने हंगरी में ब्रांड के ग्योर प्लांट में अपनी असेंबली लाइन से आखिरी टीटी स्पोर्ट्स कार मॉडल लॉन्च कर किया है। यह एक टू-डोर स्पोटर्स कार है, जिसका प्रोडक्शन 25 सालों से किया जा रहा है। बता दें कि 1966 में पहली बार इसे कूप के तौर पर पेश किया था। इन 25 सालों में कंपनी ने इसे 3 बार अपडेट किया है।

PunjabKesari

असेंबली लाइन से निकलने वाले आखिरी मॉडल में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया था, जो 306 बीएचपी जेनरेट करता है। इससे 4.5 सेकंड में 0 -100 किमी/घंटा की रफ्तार मिलती है। हालांकि निर्माता ने इस साल की शुरूआत में टीटी के प्रोडक्शन पर रोक लगाने का ऐलान किया था। इसके अलावा ऑडी ने इस बात का ऐलान अभी नही किया इसे भविष्य में वापिस लाया जाएगा या नहीं।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!