ग्राहकों के लिए खुशखबरी: GST कटौती के बाद Mahindra Thar Roxx की कीमत में हुई इतने लाख की कमी

Edited By Updated: 07 Sep, 2025 02:51 PM

gst cut leads to lakh rupees discount on mahindra thar roxx

सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के बाद महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV थार रॉक्स की कीमतों में बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से छोटी कारों पर 18% और बड़ी कारों पर 40% जीएसटी लागू करने का फैसला किया है, जिससे सेस भी खत्म हो गया है।...

नेशनल डेस्कः सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के बाद देश की ऑटो इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV, थार रॉक्स की कीमतों में भारी छूट देने की घोषणा की है। नई टैक्स नीति के तहत महिंद्रा थार रॉक्स के ग्राहकों को अब पहले से अधिक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे यह गाड़ी और भी किफायती हो गई है।

केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से लागू होने वाले नए नियमों के तहत छोटी कारों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जबकि बड़ी कारों पर यह दर 40 प्रतिशत तय की गई है। इसके साथ ही सेस (Cess) को पूरी तरह से हटा दिया गया है। महिंद्रा ने इस छूट का फायदा अभी से ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।

1.43 लाख रुपये तक की छूट
महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप स्पेक वेरिएंट पर ग्राहक अब अधिकतम 1.43 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे। पहले इस कार पर कुल मिलाकर लगभग 48 प्रतिशत टैक्स लगता था, जो अब घटकर 40 प्रतिशत हो गया है।

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स
महिंद्रा थार रॉक्स के हर वेरिएंट में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। SUV में लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) जैसी उन्नत तकनीकों को भी शामिल किया गया है।

Thar Roxx में दो इंजन विकल्प
महिंद्रा थार रॉक्स में दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। पहला 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4x4 ड्राइव विकल्प में आता है। दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ RWD और 4x4 ड्राइव विकल्प (वैरिएंट के अनुसार) में उपलब्ध है। इससे ग्राहक अपनी आवश्यकताओं और मार्ग की स्थिति के अनुसार उपयुक्त इंजन और ड्राइव सिस्टम चुन सकते हैं।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!