Innova Crysta लिमिटेड एडिशन रू. 17.18 लाख की शुरुआती कीमत पर हुआ लॉन्च, फीचर्स की है भरमार

Edited By Updated: 20 Oct, 2021 12:05 PM

innova crysta limited edition launched at a starting price of 17 18 lakhs

इस फैस्टिव सीजन में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए Toyota Kirloskar Auto ने भारत में Innova Crysta लिमिटेड एडिशन 17.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसका एमपीवी  GX वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में...

ऑटो डेस्क। इस फैस्टिव सीजन में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए Toyota Kirloskar Auto ने भारत में Innova Crysta लिमिटेड एडिशन 17.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसका एमपीवी  GX वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। यह व्हीकल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन च्वॉइस में 7-सीट और 8-सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों में अवेलेवल है। आपको बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने स्टॉक खत्म होने तक एक्स-शोरूम प्राइस से नीचे Innova Crysta लिमिटेड एडिशन पेश किया है। कंपनी का दावा है कि लिमिटेड एडिशन में 100 से ज्यादा फीचर हैं और यह पहले से ज्यादा इंट्रेस्टिंग फीचर्स और गैजेट्स से भरा हुआ है।
PunjabKesari
इस लिमिटेड एडिशन पैकेज में मल्टी-टेरेन मॉनिटर (360-डिग्री कैमरा) शामिल है, जो आसान पार्किंग या पथरीले रास्तों में नेविगेट करने के लिए अच्छी विजिबिलिटी देता है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले यूनिट मिलती है, जो ड्राइविंग सीट के लिए सभी जरूरी जानकारी देती है। इसके अलावा लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग (16 रंग) और एयर आयनाइज़र प्रदान करता है।
PunjabKesari
इस एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल से स्टाइलिंग एलीमेंट को पहले जैसा ही रखा है। कंपनी इसमें ट्रैपेज़ॉइड पियानो ब्लैक ग्रिल, स्पोर्टी हेडलैंप और डायमंड कट अलॉय हैं। इसके अलावा ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, सात एसआरएस एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इको और पावर ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल और भी कई फीचर्स शामिल हैं। इसमें कस्टमर्स को कई कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं, जैसे - ब्लैक, कैमल टैन और हेज़ल ब्राउन।
PunjabKesari
Innova Crysta के लिमिटेड एडिशन में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 166bhp और 245Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर इसका 2.4-लीटर डीजल इंजन 150bhp और 360Nm का टार्क जनरेट करता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन च्वॉइस में अवेलेवल हैं। Innova Crysta लिमिटेड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं-

पेट्रोल ग्रेड-

2.7  GX MT (सात सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन) - रु. 17.18 लाख

2.7  GX MT (आठ सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन) - रु. 17.23 लाख

2.7  GX एटी (सात सीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) - रु. 18.54 लाख

2.7 GX AT (आठ-सीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) - रु. 18.59 लाख

डीजल ग्रेड-

2.4  GX MT (सात सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन) – रु. 18.99 लाख

2.4 GX MT (आठ-सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन) - रु. 19.04 लाख

2.4 GX AT (सात-सीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) - रु. 20.30 लाख

2.4 GX AT (आठ-सीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) - रु. 20.35 लाख

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!